scriptलघु उद्योग भारती के पोर्टल पर बेरोजगार करा सकेंगे पंजीयन | online registration of unemployed persons on laghu udhyog bharti porta | Patrika News

लघु उद्योग भारती के पोर्टल पर बेरोजगार करा सकेंगे पंजीयन

locationजयपुरPublished: Jun 02, 2020 05:34:19 pm

Submitted by:

Abrar Ahmad

लघु उद्योग भारती

10.png

demo image

जयपुर। लघु उद्योग भारती ने एलयूबी नेशनल डॉट कॉम पोर्टल लांच किया है। इस पोर्टल पर बेरोजगार अपना पंजीयन करा सकेंगे, जिनकी योग्यतानुसार छंटनी के बाद सम्बंधित क्षेत्र में रोजगार मिल सकेगा।
पोर्टल का शुभारम्भ मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र संघचालक डॉ.रमेश अग्रवाल, लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रकाशचंद व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ओ.पी मित्तल ने सहकार मार्ग स्थित सेवा सदन में किया।
इस अवसर पर डॉ.अग्रवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौर में बड़ी तादात में लोग बेरोजगार हो चुके हैं। रोजगार के अभाव में अनेकों परिवारों को भरण-पोषण बहुत मुश्किल हो गया है। ऐसे में समाज के लोग रोजगारयुक्त हों इसका हरसंभव प्रयास करना सेवा भाव से हम सबकी जिम्मेदारी बनती है। इस दौरान संघ के अखिल भारतीय घुमंतू कार्य प्रमुख दुर्गादास, क्षेत्र प्रचारक निंबाराम, सेवा प्रमुख शिवलहरी समेत कई कार्यकर्ता दो गज दूरी का पालन करते हुए कार्यक्रम में शामिल हुए।
लघु उद्योग भारती के प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम ओझा ने बताया कि पोर्टल पर नौकरी, नौकरी देने वाला व स्वरोजगार नाम से तीन श्रेणियां बनाई गई हैं। इनमें मोबाइल या ई-मित्र से आवेदन किया जा सकता है। आवेदनों की जांच के बाद उन्हें रोजगार देने के लिए सम्बंधित उद्योगों में भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि पाोर्टल व एप के माध्यम से कुशल, अकुशल व तकनीकी जानकार लोगों को उनके गृह क्षेत्र में ही काम मिल सकेगा। विभिन्न राज्यों से आ रहे प्रवासी उद्यमी अपने क्षेत्र में ही कोई छोटा मोटा व्यवसाय करना चाहेंगे तो उन्हें स्टार्ट अप में मदद मिलेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो