scriptभारत-पाक मैच पर लगा रहे थे लाखों रुपए का सट्टा | online satta | Patrika News

भारत-पाक मैच पर लगा रहे थे लाखों रुपए का सट्टा

locationजयपुरPublished: Jun 17, 2019 10:29:25 pm

Submitted by:

Nitin Sharma

पुलिस ने तीन जनों को पकड़ा है।

online satta

online satta

डूंगरपुर. भारत और पाक के बीच वल्र्ड कप क्रिकेट मैच को लेकर डूंगरपुर जिले में तीन जगहों पर 1800 रुपए से लेकर लाखों रुपए तक का ऑनलाइन सट्टा खेलते हुए पुलिस ने तीन जनों को पकड़ा है। पुलिस ने सट्टेबाजों के कब्जे से छह मोबाइल, सट्टे की पर्चियां ( जिस पर रुपए का हिसाब – किताब लिखा हुआ), लेटटॉप और चार्जर, डायरी – पैन, केलकुलेटर ओर इंडेक्ट मशीन (यह ऐसा मशीन होता है, जिसमें गु्रप का सर्वर होता है और एक साथ ही मैसेज दिखते है) को जब्त किया है। कोतवाली पुलिस को शनिवार रात को ही इस बात की भनक लगी थी कि शहर और जिले के एक दो जगहों पर भारत – पाक मैच पर लाखों रुपए का सट्टा लगाया जाएगा और खेला जाएगा। इस पर एसपी शंकरदत्त शर्मा ने कोतवाली सीआई चांदमल सिंगारिया को जिम्मेदारी दी थी।
दूसरी ओर कोतवाली पुलिस ने तीन टीमें गठित कर शहर के भोईवाड़ा में घर के अंदर सट्टा खेल रहे पोपेश भोई और पुराने अस्पताल के निकट राजेश सिंधी उर्फ अंडा को रंगे हाथों सट्टा खेलते हुए गिरफ्तार किया है। इस दौरान पोपेश भोई के कब्जे से 70 हजार 330 रुपए और राजेश के कब्जे से साढ़े तीन हजार रुपए की राशि बरामद की है। वहीं एक टीम ने सीमलवाड़ा में बस स्टेंड के निकट इमरान उर्फ किंग को गिरफ्तार किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो