scriptराहतभरी खबर, दौसा में केवल 32 एक्टिव केस, झालावाड़-जैसलमेर में नहीं गई किसी की जान | only 32 coronavirus active case in dausa | Patrika News

राहतभरी खबर, दौसा में केवल 32 एक्टिव केस, झालावाड़-जैसलमेर में नहीं गई किसी की जान

locationजयपुरPublished: Aug 11, 2020 03:31:25 pm

Submitted by:

santosh

राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना थमने का नाम नहीं ले रही है।

corona in dausa

दौसा में पांच नए कोरोना पॉजिटिव मिले

जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना थमने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार सुबह संक्रमितों का आंकड़ा 54 हजार 290 पहुंच पर पहुंच गया और मरने वालों की संख्या बढ़कर 810 हो गई। प्रदेश में कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस अलवर जिले में 2191 और सबसे कम केस दौसा जिले में 32 हैं।

दौसा में अब तक कुल 361 पॉजिटिव मिले हैं। चार लोगों की मौत हो चुकी है और 325 लोग कोरोना से जंग जीतकर अपने घर पहुंच चुके है। राज्य में सबसे अधिक संक्रमित जोधपुर जिले में मिले है। लेकिन अब तक कोरोना ने सबसे अधिक 220 लोगों की जान जयपुर में ली है। झालावाड़ और जैसलमेर ऐसा जिला है जहां अब तक कोरोना से किसी भी मरीज की जान नहीं गई है।

चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार सुबह प्रदेश में 620 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। कोटा में 4, बारां, एवं डूंगरपुर में 2-2 तथा जयपुर एवं राजसमंद में 1-1 कोरोना मरीज की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 810 हो गई। नए मामलों में सर्वाधिक 143 मामले सीकर में सामने आए।

इसके अलावा कोटा में 137, जयपुर एवं अजमेर में 60—60, बाड़मेर 35, चित्तौड़गढ़ में 4, डूंगरपुर एवं राजसमंद में 14—14, झालावाड़ में 40, नागौर में 52 तथा प्रतापगढ़ में 2 नए मामले सामने आए। राज्य में सर्वाधिक कोरोना संक्रमितों की संख्या 8093 जोधपुर में हैं।

प्रदेश में कोरोना जांच के लिए अब तक 17 लाख 54 हजार 897 सैंपल लिए गए जिनमें 16 लाख 99 हजार 840 लोगों की रिपोर्ट नकारात्मक पाई गई हैं जबकि 767 मामलों की रिपोर्ट अभी आनी शेष हैं। हालांकि राज्य में अब तक 39 हजार 273 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और इनमें 36 हजार 524 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो