जयपुर

90% से ज्यादा अंक वाली बेटियों को ही मिलेगा गार्गी पुरस्कार

बालिका शिक्षा फाउंडेशन की ओर से प्रतिभाशाली बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के लिए शिक्षण सत्र 2020- 21 के लिए दसवीं में 90 फीसदी या इससे अधिक अंक लाने वाली बालिकाओं को गार्गी पुरस्कार देगा। लेकिन् इस् बार यह पुरस्कार 90 फीसदी या इससे अधिक अंक लाने वाली बालिकाओं को ही मिलेगा।

जयपुरJul 03, 2022 / 12:31 pm

Rakhi Hajela

90% से ज्यादा अंक वाली बेटियों को ही मिलेगा गार्गी पुरस्कार
ऑनलाइन आवेदन 31 जुलाई तक
पहले 75 फीसदी या ज्यादा अंक लाने वाली बालिका को ही मिलता था पुरस्कार
जयपुर।
बालिका शिक्षा फाउंडेशन की ओर से प्रतिभाशाली बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के लिए शिक्षण सत्र 2020- 21 के लिए दसवीं में 90 फीसदी या इससे अधिक अंक लाने वाली बालिकाओं को गार्गी पुरस्कार देगा। लेकिन् इस् बार यह पुरस्कार 90 फीसदी या इससे अधिक अंक लाने वाली बालिकाओं को ही मिलेगा।
गौरलतब है कि कोरोना के कारण बोर्ड ने अपने पाठ्यक्रम में 30 फीसदी की कटौती की थी। इस वजह से कई छात्राएं पूर्व निर्धारित 75 फीसदी से कहीं ज्यादा अंक लेकर आ गईं। इनकी बड़ी संख्या को देखते हुए सरकार ने इस बार गार्गी पुरस्कार के लिए निर्धारित मानकों को 90 फीसदी कर दिया है।
ये होंगे मानदंड
इन पुरस्कारों के लिए आवेदन करने वाली बालिका का नियमित अध्ययनरत होना जरूरी होगा। शिक्षण सत्र 2019-20 में गार्गी पुरस्कार की पात्र बालिकाएं, जो सत्र 21-22 में 12 वीं कक्षा में नियमित अध्ययनरत हैं, वे भी गार्गी पुरस्कार की द्वितीय किश्त के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगी। सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को उनके अधीनस्थ स्कूलों में पात्र छात्राओं से निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कराने के निर्देश दिए गए हैं।
त्रिकोणीय क्रिकेट श्रृंखला के पहले मैच में एसकेआईटी 42 रन से विजयी

जयपुर, पूर्णिमा यूनिवर्सिटी ग्राउंड पर शनिवार को त्रिकोणीय क्रिकेट श्रृंखला एसकेआईटी पूर्णिमा वीजीयू फ्रेंडशिप ट्रॉफी 2022 की शुरुआत हुई। टी-20 मैचों की इस सीरीज के पहले मैच में एसकेआईटी ने वीजीयू पर 42 रन की जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एसकेआईटी ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। इसमें कप्तान सुनील धनखड़ ने 40 गेंदों में 57 रन और मेहुल महर्षि ने 27 गेंदों में 41 रन बनाए। विपक्षी टीम की ओर से मुकेश कुमार और खबीब मोहसिन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट लिए। दूसरी पारी में वीजीयू टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 122 रन ही बना सकी। टीम की ओर से दुष्यंत सिंह ने 30 गेंदों में 31 रन बनाए। विजयी टीम की ओर से मेहुल महर्षि ने तीन विकेट लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। आगामी मैच 9 जुलाई को मेजबान पूर्णिमा ग्रुप व एसकेआईटी के बीच खेला जाएगा। उल्लेखनीय है कि इस सीरीज में स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एंड ग्रामोत्थान ,पूर्णिमा ग्रुप और विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी के फैकल्टी व स्टाफ मेंबर्स के बीच लीग फॉर्मेट में छह मैच खेले जा रहे हैं।

Home / Jaipur / 90% से ज्यादा अंक वाली बेटियों को ही मिलेगा गार्गी पुरस्कार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.