scriptडीजल के दामों में 22 पैसे की कमी, पेट्रोल के दामों पर क्रूड का ब्रेक | Only Diesel Price reduced on 19th september, Petrol price stable | Patrika News

डीजल के दामों में 22 पैसे की कमी, पेट्रोल के दामों पर क्रूड का ब्रेक

locationजयपुरPublished: Sep 19, 2020 07:34:15 am

Submitted by:

Swatantra Jain

क्रूड ऑयल के भावों में तेजी की दस्तक के बीच डीजल के भावों में कमी का सिलसिला आज भी जारी रहा लेकिन पेट्रोल के भावों में आज 19 सितंबर को कोई बदलाव नहीं हुआ। एक बार फिर सरकारी तेल कंपनियों की ओर से मात्र डीजल के भावों में कमी की गई है।

Petrol Diesel Price: पेट्रोल फिर महंगा, डीजल के दाम स्थिर

Petrol Diesel Price: पेट्रोल फिर महंगा, डीजल के दाम स्थिर


जयपुर। क्रूड ऑयल के भावों में तेजी की दस्तक के बीच डीजल के भावों में कमी का सिलसिला आज भी जारी रहा लेकिन पेट्रोल के भावों में आज 19 सितंबर को कोई बदलाव नहीं हुआ। एक बार फिर सरकारी तेल कंपनियों की ओर से मात्र डीजल के भावों में कमी की गई है। आज 19 सितंबर को जयुपर में डीजल के भाव 80 रुपए 72 पैसे प्रति लीटर रहे और 19 सिंतबर को जयपुर में पेट्रोल के भाव 88 रुपए 29 पैसे प्रति लीटर पर यथावत बने हुए हैं। इसके पूर्व 18 सितंबर को डीजल के भाव 80 रुपए 94 पैसे और पेट्रोल के भाव 88 रुपए 29 पैसे प्रति लीटर थे।
पूरे देश में सिर्फ डीजल के भावों में कमी

इस तरह , आज सिर्फ डीजल की कीमत में पूरे देश में करीब 22 से 22 पैसे की कमी की गई है। भावों में ये कमी क्रूड ऑयल के दामों में मामूली तेजी के बीच आई है। इस तरह जयपुर में 19 सितंबर को डीजल के भावों में 22 पैसे की कमी आई है और पेट्रोल के भाव अपरिवर्तित हैं । बता दें सितंबर माह में आज 10वीं बार 19 सितंबर को डीजल के भावों में कमी की गई है। इस तरह 17 दिनों के भीतर 10वीं बार भावों में कटौती हुई है। 10 बार में डीजल के भावों में जयपुर में कुल 1 रुपए 90 पैसे की कमी आई है। जबकि पेट्रोल के भाव आज नहीं बदले हैं और अब तक छह बार में पेट्रोल के भावों एक रुपए की कमी आई है।
क्रूड ऑयल में तेजी का रुख

बात करें क्रूड ऑयल की तो, क्रूड ऑयल के भावों में आज कमोबेश तेजी का रुख है। आज ब्रेंट और डब्ल्यूटीआई दोनों ही क्रूड के भाव 40 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर ट्रेड कर रहे हैं। ब्रेंट क्रूड सुबह साढ़े सात बजे 43. 15 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है। जबकि अमरीकी क्रूड ऑयल डब्ल्यूटीआई के भाव भी 41. 11 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहे हैं। इस तरह इन दोनों बेंच मार्क कच्चे तेल के भावों में एक बार फिर तेजी देखी जा रही है।
जयपुर अब भी है सबसे महंगा

बात करें देश के दूसरे महानगरों में पेट्रोल और डीजल के भावों की तो आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार आज दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार है।
शहर डीजल पेट्रोल

दिल्ली 71.82 81.14

कोलकाता 75.32 82.67

मुंबई 78.27 87.82

चेन्नई 77.21 84.21

जयपुर 80.72 88.29

इस तरह, महानगरों से तुलना करें तो जयपुर में पेट्रोल और डीजल के भाव अपेक्षाकृत काफी अधिक बने हुए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो