script49 में से केवल 27 निकायों के पैनल का ही काम पूरा | Only panel of 27 bodies out of 49 completed | Patrika News

49 में से केवल 27 निकायों के पैनल का ही काम पूरा

locationजयपुरPublished: Nov 01, 2019 10:19:32 pm

Submitted by:

Prakash Kumawat

भाजपा मुख्यालय में शुक्रवार को हुई निकाय चुनाव संचालन, प्रबन्धन एवं चयन समिति की बैठक में 27 निकायों के वार्डों के पैनल का काम ही पूरा हो सका। शेष निकायों के पैनलों पर शनिवार को मंथन होगा। जिलों से दावेदारों के पैनलों के निर्धारित समय पर नहीं मिलने के कारण यह देरी हो रही है। इसके चलते प्रत्याशी चयन पर मुहर लगाने की कार्रवाई में दो दिन लगने की संभावना जताई जा रही है।

जयपुर
भाजपा मुख्यालय में शुक्रवार को हुई निकाय चुनाव संचालन, प्रबन्धन एवं चयन समिति की बैठक में 27 निकायों के वार्डों के पैनल का काम ही पूरा हो सका। शेष निकायों के पैनलों पर शनिवार को मंथन होगा। जिलों से दावेदारों के पैनलों के निर्धारित समय पर नहीं मिलने के कारण यह देरी हो रही है। इसके चलते प्रत्याशी चयन पर मुहर लगाने की कार्रवाई में दो दिन लगने की संभावना जताई जा रही है।
भाजपा पदाधिकारियों के अनुसार वार्डों के दावेदारों के पैनलों पर चर्चा के बाद तैयार की गई जिताउफ दावेदारों की सूची पर पार्टी की 11 सदस्यीय प्रदेश स्तरीय कमेटी चर्चा करेगी। इसमें सोशल इंजीनियरिंग व लोकप्रियता आदि के आधार पर जिताउ प्रत्याशियों के नामों का चयन करके उन पर प्रदेश नेतृत्व मुहर लगाएगा।
नामांकन की अंतिम तारीख 5 नवंबर होने के कारण पार्टी के दावेदार सकते हैं। हालांकि कई दावेदारों ने पार्टी से टिकट नहीं मिलने की स्थिति में निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। सभी दावेदार अपने टिकट के लिए लॉबिंग में लगे हुए हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार जिन वार्डों में ज्यादा खींचतान है उनके उनके प्रत्याशियों के नाम पांच नवंबर को नामांकन के अंतिम समय में घोषित किए जाएंगे। जिन प्रत्याशियों की जीत में संशय नहीं है, ऐसे प्रत्याशियों की 4 व 5 नवंबर को घोषणा करके उन्हें सिम्बल बांट दिए जाएंगे।
भाजपा मुख्यालय में आज प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां की अध्यक्षता में हुई निकाय चुनाव संचालन, प्रबन्धन एवं चयन समिति की बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, गजेन्द्र सिंह शेखावत, सांसद जसकौर मीणा, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, अरूण चतुर्वेदी शामिल हुए थे।
भाजपा ने पहले यह घोषणा की थी कि 31 अक्टूबर व एक नवंबर को पैनल का काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी, लेकिन 31 अक्टूबर तक सभी जगहों पर दावेदारों के पैनल का काम पूरा नहीं हो सका। इसलिए मंथन दो दिन और चलने की संभावना है।
गौरतलब है कि प्रदेश में 49 निकायों में चुनाव के लिए नामांकन आज से शुरू हो गए, लेकिन भाजपा—कांग्रेस दोनों में से किसी के भी प्रत्याशी की घोषणा नहीं होने से नामांकन दाखिल नहीं किए जा सके। पांच नवंबर को नामांकन की आखिरी तारीख होने के कारण चुनाव लड़ने वाले दावेदारों की सांसे तेज होती जा रही है। इस बार 43 नगर पालिकाओं का कार्यकाल नवंबर में समाप्त हो रहा है, जबकि 6 नगर पालिकाए नवगठित है जिनमें पहली बार चुनाव होगा। इन सभी में चुनावी हलचल तेज हो चुकी है। कई जगहों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने प्रचार प्रसार भी शुरू कर दिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो