कलक्ट्रेट में सिर्फ दो गेट खुले रहेंगे
कोरोना को लेकर हिदायतें, सतर्कता बरतने की अपील

जयपुर। जिला कलक्ट्रेट में जिला प्रशासन ने बेवजह आने वाली लोगों पर पाबंदी लगा दी है। आदेशों के तहत गेट संख्या एक से प्रवेश जारी रहेगा और गेट संख्या 2 से निकासी की व्यवस्था रखी जाएगी। इसके अलावा अन्य गेटों को बंद रखा जाएगा। सिविल डिफेंस के वॉलिंटियर्स गेट पर तैनात रहेंगे आने जाने वाले लोगों पर नियंत्रण रखेंगे। वहीं दफ्तर में अधिकारी कर्मचारियों के लिए मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था रखी जाएगी।
कलक्ट्रेट में सिर्फ दो गेट खुले रहेंगे
फरियादी के साथ आने वाले लोगों को गेट पर ही रोका जाए: डीजीपी
जयपुर. डीजीपी भूपेन्द्र सिंह ने कोरोना के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों और कर्मियों के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। निर्देश में पुलिस अधिकारी से मिलने आने वाले फरियादी को छोड़ अन्य लोगों को गेट पर ही रोकने के लिए कहा है। महिला, बीमार या चलने में सक्षम नहीं होने वाले फरियादी की मदद के लिए एक अन्य व्यक्ति को संबंधित अधिकारी से मिलने की छूट दी जाए। अग्रिम आदेश तक पुलिसकर्मी ब्रेथ एनेलाइजर का उपयोग नहीं करेंगे।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज