scriptहार्ट अटैक के आने के बाद भी बच्चे का हुआ जन्म | operation | Patrika News

हार्ट अटैक के आने के बाद भी बच्चे का हुआ जन्म

locationजयपुरPublished: Feb 22, 2020 08:04:35 pm

Submitted by:

Avinash Bakolia

हार्ट अटैक के आने के बाद भी बच्चे का हुआ जन्म

हार्ट अटैक के आने के बाद भी बच्चे का हुआ जन्म

जयपुर. विद्याधर नगर स्थित एक निजी अस्पताल में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक महिला के तीन बार गर्भपात हो जाने से बच्चेदानी कमजोर हो चुकी थी। जब चौथी बार उसने गर्भधारण किया तो गर्भवती महिला और उसकी कोख में पल रहे बच्चे की जान को खतरा हो गया था। ऑपरेशन के दौरान प्रसूता को कार्डियक अरेस्ट हुआ और धड़कन बंद हो गई। इसके बावजूद महाराजा अग्रसेन सुपरस्पेशलिस्ट अस्पताल के चिकित्सकों सफल डिलिवरी कर महिला और बच्चे की जान बचाई।
अस्पताल की सीनियर कंसल्टेंट डॉ. ममता गुप्ता ने बताया कि हरियाणा निवासी सुमन(26) के पहले तीन डिलिवरी हो चुकी थी लेकिन तीनों ही डिलिवरी खराब हुई थी, जिससे बच्चेदानी में काफी कमजोरी आ चुकी थी। इस बार जो डिलिवरी होनी थी उसमें मां और नवजात दोनों को ही खतरा था। 19 फरवरी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उन्होंने बताया कि इस महीने की प्रेग्नेंसी के दौरान बच्चा काफी कमजोर था। मां का ब्लड प्रेशर बहुत तेज था, जिससे दौरे आने की संभावना थी। मरीज की छाती में हाई बीपी की वजह से पानी भर गया था। बच्चे की धड़कने में ज्यादा अच्छी नहीं थी। इसके चलते मरीज को आइसीयू में शिफ्ट किया गया। मरीज को वेटिंलेटर पर लेते उससे पहले हॉर्टअटैक आ गया और मरीज की दिल की धड़कन बंद हो गई। इसके बाद बच्चे की धड़कने भी तेज होती जा रही थी लेकिन बंद नहीं हुई थी। पूरी टीम ने मरीज का सीपीआर किया। दूसरी ओर सिजेरियन कर बच्चे को निकालने की तैयारी की गई। इस दौरान बच्चे में थोड़ी सी हरकत हुई और बच्चे को तुरंत गर्भाशय से निकालकर कृत्रिम सांस मशीन पर लिया गया। मां और बच्चे दोनों को बचा लिया गया। ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने देखा कि बच्चेदानी भी कुछ हिस्से से फट गई और ब्लीडिंग हो रही थी। इस ब्लीडिंग को रोकने के लिए तुरंत बी लिन्च ब्रेस को बच्चेदानी पर इस्तेमाल किया गया। जिससे ब्लीडिंग पूरी तरह से बंद हो गई। अब मां और बच्चा दोनों ही स्वस्थ है।
ये थी टीम
डॉ. विकल्प वशिष्ठ, डॉ. ममता गुप्ता, डॉ. संगीता, डॉ. विनीत, डॉ. पूनम, शंकर लाल शर्मा और बुधराम गुर्जर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो