जयपुर

जयपुर में जीजा-साला मिलकर कर रहे थे नशे की सप्लाई, भारी मात्रा में खेप के साथ हुए गिरफ्तार

जयपुर में बहन-भाई कर रहे थे सप्लाई, बस्सी में पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के बाद मुख्य सप्लायर भी गिरफ्तार

जयपुरJun 28, 2020 / 10:09 pm

pushpendra shekhawat

देवेन्द्र शर्मा / जयपुर। ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत पुलिस आयुक्तालय की सीएसटी ने मादक पदार्थ सप्लाई करने वाले मुख्य सप्लायर सहित दो को गिरफ्तार किया है। शनिवार को बस्सी में 64 किलो गांजा के साथ पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली कि वह भरतपुर से गांजा लेकर आए हैं। आरोपियों से मुख्य सप्लायर्स के बारे में जानकारी जुटाई। सीएसटी की टीम भरतपुर और राजस्थान—यूपी बॉर्डर पर दबिश देने पहुंची। पुलिस ने मथुरा निवासी रामवतार सिंह और लखनपुर भरतपुर निवासी भूपेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से मादक पदार्थ विक्रय के करीब 6 लाख रुपए और कार जब्त की है।

बॉर्डर पर बनाते है गोदाम
जांच में सामने आया कि रामवतार करीब दो साल से गांजा का काम कर रहा है। उत्तरप्रदेश और उडीसा के तस्करों से मांग के अनुसार माल मंगवाकर के उसे राजस्थान—उत्तरप्रदेश के बॉर्डर इलाके में सूनसन जगहों पर छीपा देते थे। मांग आने पर अपनी कार में माल रखकर के हाईवे पर सूनसान जगहों पर रुककर के ग्राहक की गाड़ी में रखवाते थे। यह मुख्य रूप से जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, करौली और सवाईमाधोपुर में सप्लाई कर रहे थे।
आपस में रिश्तेदार है आरोपी
मुख्य सप्लायर रामवतार का भरतपुर में ससुराल है। अपने अपने साले भूपेन्द्र के साथ मिलकर के राजस्थान में सप्लाई कर रहा था। पुलिस के डर से कभी राजस्थान तो कभी यूपी में ठिकाना बदल लेते थे। 13 जून को भी बस्सी में पकड़े गए 51 किलो गांजा तस्करी में भी सप्लायर के रूप में रामवतार का नाम सामने आया था।
दोस्त बनाकर करवाती तस्करी
शनिवार को बस्सी में पकड़े गए पांच आरोपियों में से महिला तस्कर पंचमूखी उर्फ इंद्रा चाकसू में भी एक प्रकरण में वांछित है। इंद्रा और सुरज दोनों बहन—भाई है। वह हाई प्रोफाइल रहन—सहन कर रही है। कई साल पहले अपने पति के साथ तस्करी कर रही थी। दोनों के बीच अनबन होने से अलग हो गए और अब पढ़ाई करने वाले लड़कों व युवाओं से दोस्ती कर उन्हें साथ लेकर भरतपुर, यूपी से माल लेकर आती थी। जयपुर में स्वयं ही उक्त माल को डिलीवर करती थी।

Home / Jaipur / जयपुर में जीजा-साला मिलकर कर रहे थे नशे की सप्लाई, भारी मात्रा में खेप के साथ हुए गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.