विदेश से आकर कर दिए आपरेशन, अब होम आइसोलेशन में भेजा
जयपुर. एक तरफ पूरे देश में प्रशासन कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय करने में जुटा है, वहीं दूसरी ओर राज्य के अलवर जिला चिकित्सालय के चिकित्सक दम्पती ने विदेश से घूमकर आने के बाद अस्पताल में कई मरीजों के आपरेशन कर दिए। इस बीच चिकित्सक दम्पती का नाम कोरोना वायरस संदिग्धों की सूची में आने के बाद प्रशासन में हड़कम्प है और उन्हें होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है।

चिकित्सक दम्पती निजी काम का हवाला देकर चलते दो मार्च से 12 मार्च तक का अवकाश पर रहे। इस दौरान वे बिना मंजूरी के विदेश चले गये। इसी दौरान कोरोना वायरस के चलते सावधानी के तौर पर चिकित्सा विभाग ने सभी चिकित्सा कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी थी, लेकिन इसकी सूचना विदेश में होने के चलते चिकित्सक दम्पती को नहीं मिल पाई। उन्होंने बताया कि इसके बाद स्त्री रोग विशेषज्ञ महिला चिकित्सक महिला अस्पताल में 12 मार्च को ड्यूटी पर आई और प्रसूताओं की डिलीवरी एवं ऑपरेशन किए। दूसरी ओर उनके पति नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सक ने अस्पताल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया। डा़ चौहान ने बताया कि 13 मार्च को विदेश से लौटे उक्त चिकित्सक दम्पती के कोरोना वायरस के संदिग्धों की सूची नाम आने की अस्पताल प्रबंधन को इत्तिला मिली तो चिकित्सा विभाग में हड़कम्प मच गया। इसके बाद उन्हें होम आइसोलेशन दिया गया। चिकित्सक दम्पती को बिना सूचना के विदेश यात्रा करने, वापस ड्यूटी ज्वाइन करने और तथ्य छिपाने के लिए नोटिस जारी किया गया है। बिना सूचना दिए चिकित्सक विदेश घूम कर आये और अस्पताल में ड्यूटी ज्वॉइन करके ऑपरेशन किए। अब पूरे स्टाफ और मरीजों की स्क्रीनिंग के लिए दो दल गठित किए गए हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज