scriptमेक इन इंडिया ब्रांडों के लिए मौका: पोद्दार | Opportunity for Make in India brands: Poddar | Patrika News

मेक इन इंडिया ब्रांडों के लिए मौका: पोद्दार

locationजयपुरPublished: Jun 04, 2020 12:25:00 am

Submitted by:

Jagmohan Sharma

संकट को अवसर में बदलने का मौका

jaipur

मेक इन इंडिया ब्रांडों के लिए मौका: पोद्दार


मुंबई. बालकृष्णा इंडस्ट्रीज (बीकेटी) के संयुक्त प्रबंध निदेशक राजीव पोद्दार ने कहा कि आज देश घरेलू कंपनियों की ओर देख रहा है। खरीदार अर्थव्यवस्थाओं का ध्यान भी भटक रहा है और भारत की मांग में तेजी आई है, जो आने वाले वर्षों में और बढ़ सकती है। ‘मेक इन इंडिया ब्रांडों के पास इस संकट को अवसर में बदलने का मौका है, ताकि भारत आत्मनिर्भर हो और स्थानीय तथा वैश्विक बाजारों को सेवा प्रदान करे। उन्होंने कहा कि बीकेटी पहले से ही ‘मेड इन इंडिया है और ‘आत्मनिर्भर भारत बनाने में 1987 से ही अपना योगदान दे रही है। भारत और विदेशों के कृषि, उद्योग और खनन क्षेत्र को बेहतरीन क्वालिटी टायरों की आपूर्ति करते हुए बीकेटी को ऑफ-हाइवे टायर उद्योग की एक वैश्विक कंपनी बनाया है। कंपनी के भारत में तीन संयंत्र हैं। इनमें गुजरात के भुज में 312 एकड़ में फैला संयंत्र है। इसके अलावा औरंगाबाद और भिवाड़ी में संयंत्र है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो