जयपुरPublished: Oct 17, 2023 12:45:44 am
GAURAV JAIN
- हथियारों की खरीद फरोख्त की भी होगी जांच
जयपुर. कमिश्नरेट ने नाबालिग शूटर्स के यौन शोषण मामले के आरोपी राजस्थान राइफल एसोसिएशन (आरआरए) के कोच शशिकांत शर्मा के हथियार लाइसेंस निरस्त करने का आदेश दिया है। पुलिस आयुक्त बीजू जार्ज जोसेफ ने बताया कि शशिकांत शर्मा के खिलाफ बलात्कार और छेड़छाड़ के आरोप हैं। इस कारण आरोपी का लाइसेंस रद्द करने के आदेश दिए हैं, ताकि हथियार का अनुचित उपयोग न हो सके। गौरतलब है कि मालवीय नगर इलाके में पांच शूटर्स के साथ यौन शोषण के आरोप में कोच शशिकांत शर्मा के खिलाफ आरआरए के संयुक्त सचिव ने एफआईआर दर्ज करवाई थी। मामले की जांच मालवीय नगर एसएचओ पूनम कर रही है।