जयपुर

Alwar shivaji park murder : आनलाइन मंगाया छूरा और रेत दिया पति बच्चों का गला,अब ये आया फैसला कांप जाएगी रूह

Alwar shivaji park murder : राजस्थान के अलवर में छह साल पहले हुए खौफनाक हत्याकांड का फैसला मंगलवार को कोर्ट ने सुना दिया है। अलवर के शिवाजी पार्क में हुए हत्या में प्रेमी और प्रेमिका दोनों को ही उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। अब दोनों ही उम्र भर जेल में रहेंगे।

जयपुरMar 21, 2023 / 07:37 pm

Anand Mani Tripathi

Alwar shivaji park murder : राजस्थान के अलवर में छह साल पहले हुए खौफनाक हत्याकांड का फैसला मंगलवार को कोर्ट ने सुना दिया है। अलवर के शिवाजी पार्क में हुए हत्या में प्रेमी और प्रेमिका दोनों को ही उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। अब दोनों ही उम्र भर जेल में रहेंगे।

यह भी पढ़ें

रिश्तों की इस मर्डर मिस्ट्री ने हिला दिया था राजस्थान को

प्रेमिका संतोष उर्फ संध्या शर्मा ने प्रेमी हनुमान के साथ मिलकर अपने पति, तीन बेटे और एक भतीजे की गला रेतकर हत्या कर दी थी। 2017 में गांधी जयंती के दिन हुए इस हत्याकांड ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी। यह हत्याकांड राजस्थान के सबसे बड़े सामूहिक हत्याकांड बन गया था। इस हत्या की वजह यह था कि संतोष का बेटी और पति उसकी राह में आ रहे थे।

दरअसल कठूमर के गारू गांव की संतोष बहुत महत्वाकांक्षी थी। जब इसकी शादी शिवाजी पार्क में रहने वाले बनवारी लाल शर्मा से हुई तो पैसों की किल्लत उसे रास नहीं आई। बनवारी लाल आपरेटर का काम करता था और दोनों के तीन बच्चे भी हो गए।

यह भी पढ़ें

सलाखों के पीछे संतोष, फेसबुक पर अब भी सुर्खियों में

शादी के करीब 15 साल तक सबकुछ सही था। दोनों के 3 बच्चे थे। बनवारी लाल अलवर के एमआईए स्थित एक फैक्ट्री में ऑपरेटर का काम करता था।इसी बीच लग्जरी की शौकीन संतोष ने ताइक्वांडो सीखा और उसकी ट्रेनिंग देने बाहर भी जानी लगी।

इसी सिलसिले में 2019 में उसकी मुलाकात हनुमान से हुई और फिर काफी नजदीकी में बदल गई। दोनों सालों तक चुपचाप राजस्थान और राजस्थान से बाहर मिलते रहे। इसका पता फिर पिता बनवारी और बेटे मोहित को लग गया और उसके आने जाने पर प्रतिबंध लगा दिया। यहीं से उपजे असंतोष के कारण संतोष ने अपने प्रेमी हनुमान और अन्य के साथ मिलकर अपने पति, बच्चे और भतीजे को मौत के घाट उतार दिया।

 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.