scriptRAS Transfer 2019: आज नहीं संभाला पद, तो इन अफसरों पर होगी कारवाई | RAS Transfer List 2019 - Strict Orders to Join New Department | Patrika News

RAS Transfer 2019: आज नहीं संभाला पद, तो इन अफसरों पर होगी कारवाई

locationजयपुरPublished: Mar 08, 2019 10:56:36 am

Submitted by:

Mridula Sharma

RAS Transfer 2019: कार्मिक विभाग ने दी स्पष्ट रूप से चेतावनी

जयपुर. राज्य सरकार ने पिछले दस दिन में राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 598 अफसरों के तबादले किए (RAS Transfer 2019), लेकिन इनमें से बड़ी संख्या में अफसरों ने अब तक नया पद नहीं संभाला है। अब कार्मिक विभाग ने साफ कर दिया है कि यदि शुक्रवार भोजनावकाश तक नया पद नहीं संभालने वाले अफसरों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू हो जाएगी।
सूची जारी होने के बावजूद भी नहीं किया पद ग्रहण
आचार संहिता लगने से पहले सरकार ने अफसरों के तबादले बड़ी संख्या में किए। सूची जारी होने के बावजूद कई अफसर कार्यग्रहण नहीं कर सके। वहीं कई अफसर उनके रिलीवर का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे हालात को देखते हुए कार्मिक विभाग की प्रमुख सचिव रोली सिंह ने गुरुवार को सभी स्थानांतरित आरएएस अफसरों को आदेश दिया है कि बिना रिलीवर के वह नया पद संभाल लें और इसकी सूचना कार्मिक विभाग के आइटी सेल को तत्काल मेल पर भेज दें। ऐसा नहीं करने वाले अफसरों पर नियमानुसार सीसीए नियमों के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

ट्रेंडिंग वीडियो