scriptसरकारी कर्मचारियों के मार्च-2020 के आंशिक आस्थगित वेतन के भुगतान के आदेश जारी | Orders issued for payment of partial deferred salary of Government emp | Patrika News

सरकारी कर्मचारियों के मार्च-2020 के आंशिक आस्थगित वेतन के भुगतान के आदेश जारी

locationजयपुरPublished: Feb 26, 2021 10:44:14 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

सरकारी कर्मचारियों के मार्च-2020 के आंशिक आस्थगित वेतन के भुगतान के आदेश जारी

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रदेश के 2020-21 के बजट में सरकारी कर्मचारियों के मार्च 2020 के आंशिक रूप से आस्थगित वेतन को दिए जाने की घोषणा के अनुसरण में वित्त शासन सचिव(बजट) डॉ. पृथ्वी ने शुक्रवार को राजकीय सेवा के कर्मचारियों के मार्च-2020 के आंशिक रूप से आस्थगित वेतन का भुगतान जारी करने के आदेश जारी किए हैं। सेवानिवृत्त कार्मिकों के मार्च-2020 के आंशिक आस्थगित वेतन के भुगतान के आदेश दिसम्बर-2020 में ही जारी किए जा चुके हैं तथा शेष रहे सेवारत कर्मचारियों के आंशिक आस्थगित वेतन के भुगतान के आदेश जारी किए गए हैं। आस्थगित वेतन के भुगतान के लिए 1 हजार 600 करोड़ रुपए का आर्थिक भार राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा
गार्गी पुरस्कार के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई

अब दो मार्च तक किए जा सकेंगे आवेदन
गार्गी और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए अब तक आवेदन से वंचित पात्र छात्राओं को आवेदन का एक अवसर और दिया गया है। बालिका शिक्षा फाउंडेशन ने आवेदन की अंतिम तिथि में दूसरी बार बढ़ोतरी की है। प्रदेश भर में आवेदन से वंचित 18,364 छात्राएं अब 2 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगी। इससे पहले ऑनलाइन आवेदन की तिथि 20 फरवरी की निर्धारित तिथि थी। निर्धारित तिथि तक 116489 बालिकाओं ने आवेदन किया था, जबकि राज्य स्तर पर 10वीं और 12वीं की पात्र छात्राओं की संख्या 1 लाख 34 हजार 853 है इनमें दसवीं की 54294 और 12वीं की 80,559 है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो