scriptप्रदेश में 30 नए राजकीय प्राथमिक विद्यालय खोलने के आदेश जारी | Orders issued to open 30 new government primary schools in the state | Patrika News

प्रदेश में 30 नए राजकीय प्राथमिक विद्यालय खोलने के आदेश जारी

locationजयपुरPublished: Dec 11, 2020 10:12:49 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

साथ ही 56 राजकीय प्राथमिक विद्यालय को किया गया क्रमोन्नतउच्च प्राथमिक विद्यालय स्तर पर क्रमोन्नत करने के आदेश जारी

प्रदेश में 30 नए राजकीय प्राथमिक विद्यालय खोलने के आदेश जारी

प्रदेश में 30 नए राजकीय प्राथमिक विद्यालय खोलने के आदेश जारी


प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश में 30 नए राजकीय प्राथमिक विद्यालय खोले जाने के साथ ही 56 राजकीय प्राथमिक विद्यालयों को उच्च प्राथमिक स्तर पर क्रमोन्नत किए जाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। विद्यालय क्रमोन्नयन और नवीन राजकीय प्राथमिक विद्यालय सत्र 2020 21 से प्रारंभ किए जाएंगे। इन स्कूलों में शैक्षणिक स्टाफ के पदों का आवंटन निदेशालय प्रारंभिक शिक्षा स्तर पर उपलब्ध रिजर्व पदों में से किया जाएगा। इन प्रस्तावित विद्यालयों में वांछित पदों की पूर्ति अधिशेष अध्यापकों के पदों से की जा सकती है। यदि अधिशेष अध्यापकों के पद उपलब्ध नहीं हैं और इन स्कूलों में प्र्याप्त नामांकन होता है तो नए पदों को सृजन के लिए प्रस्ताव की जानकारी निदेशालय को देनी होगी। जिससे राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद क्रमोन्नत विद्यालयों में निर्धारित मानदंड के मुताबिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए समग्र
शिक्षा अभियान के तहत केंद्र सरकार को स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेज सके।
नए खोले जाने वाले 30 स्कूलों में से एक एक बूंदी,बाड़मेर,सवाई माधोपुर, भरतपुर, चित्तौडगढ़़ और दौसा में, तीन तीन डूंगरपुर, जैसलमेर, सीकर और जोधपुर, छह जयपुर, दो दो स्कूल चूरू, झालावाड़, नागौर में खोले जाएंगे। निदेशालय ने जालौर, जोधपुर, कोटा, नागौर, अजमेर, टोंक, उदयपुर और चित्तौड़ में एक एक , अलवर में 5,बाड़मेर में 7,बीकानेर में 3, धौलपुर और डूंगरपुर में 8, जयपुर में चार, जैसलमेर में पांच,झुंझुनू, प्रतापगढ़ और सिरोही में दो दो,श्रीगंगानगर में 8 स्कूलों को क्रमोन्नत किए जाने के आदेश जारी किए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो