राजस्थान सिखा रहा है पूरे देश को गोबर का पेंट बनाना, अब तक लाखों लीटर बिका...
जयपुरPublished: Oct 19, 2021 04:07:59 pm
महज एक साल में देश के 680 लोग इस वैदिक पेंट को बनाने की ट्रेनिंग जयपुर स्थित कुमारप्पा राष्ट्रीय हाथ कागज संस्थान से ले चुके हैं। संस्थान की ओर से तैयार किया गया यह पेन्ट राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय मानकों के अनुरुप है। इस पेन्ट की थिकनेस, स्मूथनेस, और ब्रश पर चलने जैसे तमाम मापदंडों के लिए राष्ट्रीय स्तर की सरकारी व प्रतिष्ठित निजी लैब में इसका परीक्षण कराया जा चुका है। जहां यह पेन्ट सभी मानकों पर खरा उतरा है।


राजस्थान सिखा रहा है पूरे देश को गोबर का पेंट बनाना, अब तक लाखों लीटर बिका...
शैलेंद्र शर्मा\जयपुर। खादी व ग्रामोद्योग आयोग राजस्थान ना सिर्फ अपने प्रदेश बल्कि अब पूरे देश को गोबर के वैदिक पेंट का प्रशिक्षण दे रहा है। जिसके चलते पूरे देश में 18 यूनिट लगने जा रही हैं। इसके अलावा जयपुर और नीमराना निजी संस्थान को तकनीकी हंस्तातरण के तहत दो यूनिट लगा जा रही हैं। गोबर का वैदिक पेंट इस कदर पसंद किया जा रहा हैं कि महज इतने कम समय में 15 लाख लीटर से भी ज्यादा इसकी बिक्री हो चुकी है। हानिकारक रहित रसायनों के उपयोग से गाय के गोबर से पेन्ट बनाया जा रहा है जो घर—भवनों की रंगाई पुताई के अलावा सभी तरह के मेटल और लकड़ियों पर किया जा सकता है। वर्तमान में राजस्थान में जयपुर के कुप्पारपा खादी प्लाजा झालाना संस्थानिक क्षेत्र और जोधपुर में वैदिक पेंट की बिक्री हो रही है। इसके अलावा जयपुर व नीमराना में इसकी यूनिट स्थापित की जा रही है।