scriptबार-बार ढूंढना नहीं पड़ेगा रिमोट | organised | Patrika News
जयपुर

बार-बार ढूंढना नहीं पड़ेगा रिमोट

छोटी-छोटी चीजें जो आपके लिए होंगी उपयोगी।

जयपुरNov 21, 2020 / 07:09 pm

Kiran Kaur

घर में कुछ ऐसी चीजें शामिल करें जो कि रोजमर्रा के कामों को आसान बनाकर आपके जीवन को सुखद बना दें।
फोल्डेबल वुडन डेस्क: फोल्डेबल वुडन डेस्क कई काम आ सकता है। इससे एक फायदा यह होगा कि आप वर्किंग स्पेस बदलकर भी वर्क फ्रॉम होम कर पाएंगे। साथ ही यदि इसमें कप का स्पेस हो तो पेन होल्डर भी रख सकते हैं।
कर्टेंस की उपयोगिता: कई बार ऐसा होता है कि आप दिन में एक छोटी पावर नैप लेना चाहते हैं लेकिन विंडो से आ रही रोशनी नींद को प्रभावित करती है ऐसे में थोड़े मोटे पर्दे इंटीरियर में शामिल किए जा सकते हैं।
रिमोट ऑर्गेनाइजर: लगभग हर घर में यही होता है कि अक्सर रिमोट नहीं मिलता। इस परेशानी से बचने के लिए रिमोट ऑर्गेनाइजर ले सकते हैं। ये कई स्टाइल में आते हैं। जो एक ऑर्गेनाइजर होने के साथ-साथ आपके घर में शो पीस का भी काम करते हैं।
फोन और टेबलेट होल्डर: आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्में देखना पसंद करते हैं तो फोन और टैबलेट होल्डर काम आएगा। इसमें मोबाइल या टैबलेट को फिट करके आप आराम से पसंदीदा फिल्में या वीडियो देख सकते हैं। इन होल्डर में अच्छी ग्रिप होती है जिससे गैजेट के गिरने का डर नहीं रहता।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो