रक्तदान शिविर आयोजित करना पुनीत कार्य : सराफ
रक्तदान शिविर आयोजित करना पुनीत कार्य : सराफ

रक्तदान शिविर आयोजित करना पुनीत कार्य : सराफ
जयपुर : राजस्थान विश्वविद्यालय में शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद की स्मृति में लॉ कॉलेज छात्र संघ कार्यालय में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विधायक कालीचरण सराफ ने रक्तदान शिविर के आयोजक एवं छात्र नेता अनवर हुसैन की प्रसंशा करते हुए इसे पुनीत कार्य बताया। पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता यूनुस खान ने छात्र जीवन का स्मरण करते हुए कहा कि हम भी निरंतर सेवा कार्यो का आयोजन करते थे। स्वामी विवेकानंद सबके लिए प्रेरणास्रोत हैं। इस अवसर पर रक्तदान करने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। शिविर में उपमहापौर (ग्रेटर) पुनीत कर्णावत, युवा नेता प्रशांत यादव, विश्वविद्यालय के पूर्व एवं वर्तमान छात्र नेता और बड़ी संख्या में छात्र- छात्राओं ने भाग लिया।
परिषद ने दिया धरना
मुख्यमंत्री का पुतला जलाया
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से शुक्रवार को राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया गया जिसमें डिप्लोमा और लाइब्रेरियन भर्ती के अभ्यार्थी शामिल हुए। सभी विद्यार्थियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और मुख्यमंत्री का पुतला फूंका। अभ्यार्थियों का कहना था कि एसओजी की जांच धीमी गति से चल रही है। इसमें तेजी लाई जानी चाहिए। उनका कहना था कि इससे युवाओं के करियर से खिलवाड़ हो रहा है लेकिन प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। परिषद के महानगर मंत्री होशियार मीणा ने कहा कि यदि भर्ती परीक्षाओं में हो रहे फर्जीवाड़े पर लगाम नहीं लगी तो परिषद प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी।

अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज