scriptआयुर्वेद दिवस के लिए आयोजन शुरू – Ayurveda Day Peparation | Organizing for Ayurveda Day begins | Patrika News

आयुर्वेद दिवस के लिए आयोजन शुरू – Ayurveda Day Peparation

locationजयपुरPublished: Jul 26, 2021 07:41:38 pm

Submitted by:

Tasneem Khan

विभिन्न रोगों पर विशेष साप्ताहिक चिकित्सा शिविर होंगे

Organizing for Ayurveda Day begins

Organizing for Ayurveda Day begins

Jaipur आगामी छठे आयुर्वेद दिवस (Ayurveda Day) की तैयारियों ( Ayurveda Day Peparation) के रूप में सोमवार से राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर मानद विश्वविद्यालय की ओर से 100 दिवसीय कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मानद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीव शर्मा ने किया। उन्होंने ’100 दिवसीय स्पेशल ओपीडी प्रोग्राम के तहत’ आज ’स्किन ओपीडी’ का उद्घाटन करते हुए बताया कि हर सप्ताह रोग विशेष के लिए साप्ताहिक ओपीडी का संचालन किया जाएगा। इस संबंधित रोग जेसे अस्थमा, गठिया, हृदय रोग, नाक, कान गले के रोग से ग्रसित रोगियों का पंजीकरण, परामर्श और औषधि व्यवस्था निशुल्क रहेगी। प्रोफेसर शर्मा बताया कि आने वाले सप्ताह में लोगों के लिए आयुर्वेद से संबंधित निबंध, स्लोगन राइटिंग विषय आधारित क्वीज कंपटीशन का आयोजन किया जाएगा। वहीं आयुर्वेद दिवस कमेटी की चेयरमैन प्रोफेसर मीता कोटेचा ने बताया कि 100 दिवसीय विशेष ओपीडी के अलावा रूरल एरिया और जयपुर शहर की विभिन्न हाउसिंग सोसाइटीज में निशुल्क हैल्थ कैंप का आयोजन किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में अस्पताल के उपाधीक्षक प्रोफेसर रामकिशोर जोशी, प्रोफेसर वेद प्रकाश पाठक, प्रोफ़ेसर अनीता शर्मा, डॉक्टर सीआर यादव, डॉक्टर सुमन शर्मा, डॉक्टर निशा ओझा, डॉक्टर राजेंद्र शर्मा मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो