scriptस्टूडेंट बने देश की अर्थव्यवस्था के लिए प्रोडेक्टिव सिटीजन | Orientation Programme, Chief Election Commissioner Sunil Arora | Patrika News
जयपुर

स्टूडेंट बने देश की अर्थव्यवस्था के लिए प्रोडेक्टिव सिटीजन

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा (Chief Election Commissioner Sunil Arora) ने ओरिएंटेशन प्रोग्राम (Orientation Programme) में रखे विचार, स्टार्टअप (Startup) के लिए किया प्रोत्साहित

जयपुरJul 19, 2019 / 11:35 pm

Nitin Sharma

sunil arora

sunil arora

जयपुर. मतदान उस बुनियाद के समान है, जिस पर लोकतंत्र का निर्माण होता है। एक अच्छे लोकतंत्र की पहचान अच्छे लोगों से होती है। यह बात शुक्रवार को मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा (Chief Election Commissioner Sunil Arora) ने की। वे जयपुर मणिपाल यूनिवर्सिटी की ओर से बीटेक स्टूडेंट्स के लिए आयोजित ओरिएंटेशन प्रोग्राम (Orientation Programme) में पहुंचे थे। इस दौरान जहां उन्होंने डेमोक्रेसी पर अपनी बात रखी। साथ ही यंगस्टर्स की लाइफ से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा की। उन्होंने स्टार्ट अप (Startup) पर चर्चा करते हुए कहा कि आज के दौर में स्टूडेंट अपने स्टार्टअप शुरू करके स्वयं के सीईओ बन रहे हैं। स्वयं का सीईओ बनने से एक प्रकार की संतुष्टि मिलती है। भले ही एंटरप्रिन्योर बनने में समय व मेहनत लगती है, लेकिन अगर कोई व्यक्ति 10 लोगों को भी रोजगार दे सकता है तो वह देश की अर्थव्यवस्था के लिए प्रोडक्टिव सिटीजन हैं । इस प्रोग्राम में बीटेक के 1000 से अधिक फ्रेशर्स और उनके पैरेंट्स शामिल हुए।
ज्ञान प्राप्त करना महत्वपूर्ण

प्रोग्राम के चीफ गेस्ट अरोड़ा ने कहा कि कॉलेज के दौरान परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के साथ-साथ ज्ञान प्राप्त करना भी महत्वपूर्ण होता है। स्वयं का स्टार्टअप हो या कॉर्पोरेट, जब भी कोई काम करना शुरू करता है तो व्यक्ति को यह विश्लेषण करना चाहिए कि वह समाज को क्या लौटा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि भारत के पिछले चुनाव में करीब 600 मिलियन से अधिक मतदाता थे। पूर्व के चुनावों की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या भी काफी अधिक थी। अब काफी युवा मतदान करने लगे हैं। ये अच्छे संकेत हैं। कार्यक्रम में मणिपाल इंजीनियरिंग एंड मेडिकल ग्रुप के सलाहकार अभय जैन, ओरिएंटेशन प्रोग्राम (Orientation Programme) के गेस्ट ऑफ ऑनर थे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर जी. के. प्रभु ने की। कार्यक्रम में प्रोफेसर एन.एन. शर्मा , प्रोफेसर जी. एल. शर्मा रजिस्ट्रार डॉ एच.आर. कामथ सहित कई विद्वानों ने भी अपने विचार रखे।

Home / Jaipur / स्टूडेंट बने देश की अर्थव्यवस्था के लिए प्रोडेक्टिव सिटीजन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो