जयपुर

अब ओटीपी से मिलेगा राजस्थान में राशन

राजस्थान में राशन वितरण व्यवस्था में बड़ा बदलाव हुआ है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए अब राज्य में राशन दुकानों पर बायोमीट्रिक सत्यापन की जगह वन टाइम पासवर्ड यानी ओटीपी का उपयोग होगा।

जयपुरMar 18, 2020 / 06:54 pm

Chandra Shekhar Pareek

राज्य में बदली राशन वितरण व्यवस्था
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने बुधवार को आदेश जारी कर प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की एनएफएसए योजना में पोस मशीन से राशन की वर्तमान वितरण व्यवस्था बायोमेट्रिक सत्यापन के स्थान पर तुरंत प्रभाव से ओटीपी से करने की व्यवस्था 31 मार्च तक लागू कर दी गई है।
मोबाइल पर भेजा जाएगा ओटीपी
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि उचित मूल्य दुकानदार की ओर से लाभार्थी का राशन कार्ड नंबर पोस मशीन पर प्रविष्ट किया जाएगा उसके बाद लाभार्थी के भामाशाह, जनआधार एवं आधार डाटा बेस में उपलब्ध मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से ओटीपी भेजा जाएगा।
राशन डीलर पोस मशीन से करेगा सत्यापन
महाजन ने बताया कि लाभार्थी द्वारा राशन डीलर को ओटीपी उपलब्ध करवाने के बाद पोस मशीन में ओटीपी नंबर दर्ज कर सत्यापन के बाद राशन डीलर की ओर से राशन का वितरण लाभार्थी को पोस मशीन से कर दिया जाएगा।
ओटीपी नहीं होने पर भी देना होगा राशन
शासन सचिव ने बताया कि कोई लाभार्थी उचित मूल्य दुकानदार को तय समय सीमा में ओटीपी उपलब्ध नहीं करवा पाता है तो डीलर की ओर से पोस मशीन पर उपलब्ध करवाएं गए निर्धारित कारणों में से किसी एक कारण को चुनते हुए राशन का वितरण करना होगा।
रजिस्टर में कारण सहित होगी प्रविष्टि
उन्होंने बताया कि बिना ओटीपी के किए गए सभी ट्रांजैक्शन की प्रविष्टि राशन डीलर की ओर से निर्धारित कारणों सहित रजिस्टर में अंकित करनी होगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में ऑफलाइन चल रही उचित मूल्य की दुकानों के अलावा राशन वितरण की सभी ट्रांजेक्शन पोस मशीन के जरिए ही किए जाएंगे।

Home / Jaipur / अब ओटीपी से मिलेगा राजस्थान में राशन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.