scriptकोरोनाकाल में भी हमारे भामाशाहों ने दिखाई दरियादिली | Our Bhamashahs showed generosity even in the coronary period | Patrika News

कोरोनाकाल में भी हमारे भामाशाहों ने दिखाई दरियादिली

locationजयपुरPublished: Aug 18, 2020 12:11:25 am

Submitted by:

vinod

सरकारी स्कूलों (Government schools) में कोरोनाकाल (Coronacal) में भी दान देने में भामाशाह (Bhamashah) ने दरियादिली (Generously) दिखाई है। ज्ञान संकल्प पोर्टल (Gyan Sankalp Portal) के जरिए भामाशाहों की ओर से ऑनलाइन सहायता राशि (Online help) दान की जा रही है। जुलाई में विभाग को भामाशाहों की ओर से लगभग साढ़े 31 लाख रुपए का दान मिला है।

कोरोनाकाल में भी हमारे भामाशाहों ने दिखाई दरियादिली

कोरोनाकाल में भी हमारे भामाशाहों ने दिखाई दरियादिली

सीकर। सरकारी स्कूलों (Government schools) में संसाधन बढ़ोतरी के मामले में कोरोनाकाल (Coronacal) में भी प्रदेश के कई जिलों के भामाशाह (Bhamashah) पीछे नहीं हैं और उन्होंने दरियादिली (Generously) दिखाई है। ज्ञान संकल्प पोर्टल (Gyan Sankalp Portal) के जरिए लगातार भामाशाहों की ओर से ऑनलाइन सहायता राशि (Online help) दान की जा रही है। हालांकि सहायता राशि का आंकड़ा पिछले महीने के मुकाबले बढ़ा है। जुलाई महीने में विभाग को भामाशाहों की ओर से लगभग साढ़े 31 लाख रुपए का दान मिला है। इस राशि से सरकारी स्कूलों में भवन निर्माण, मरम्मत, फर्नीचर सहित अन्य संसाधन बढ़ाए जाएंगे। जुलाई महीने की रैकिंग में चूरू, बासंवाड़ा, सीकर, चित्तौडग़ढ़ व बूंदी जिला टॉप पर है, जबकि राजसमंद, भरतपुर, सिरोही व जैसलमेर जिला फिसड्डी है। शिक्षा विभाग की ओर से रैकिंग सूची सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को सोमवार को भेजी गई है।
इसलिए ऑनलाइन पोर्टल के जरिए
भामाशाहों की ओर से लगातार सरकारी स्कूलों में संसाधन बढ़ोतरी के लिए सहायता राशि दी जाती है, लेकिन पहले प्रदेश के ज्यादातर स्कूलों के पास 80जी नहीं होने के कारण भामाशाहों को आयकर में छूट नहीं मिल पाती। इस कारण प्रदेश के कई भामाशाहों का इस योजना से मोहभंग होने लगा। ऐसे में अब विभाग ने ऑनलाइन ही दान लेने की योजना शुरू कर दी है।
स्कूल व विभाग दोनों को दान का ऑप्शन
भामाशाह को ऑनलाइन दान की योजना में सीधे स्कूल व विभाग को दान देने सहित अन्य ऑप्शन मिलते हैं। प्रदेश के ज्यादातर भामाशाहों की ओर से सीधे स्कूलों को दान देने का ऑप्शन चुना जा रहा है।
जिला भामाशाहों का सहयोग
चूरू: 585440 रुपए
बासंवाड़ा: 305004 रुपए
सीकर: 231512
चित्तौडगढ़: 208486
दौसा: 179101
बूंदी: 155366
भीलवाड़ा: 179771
बीकानेर: 148912
नागौर: 107469
जालौर: 94832
बारां: 90300
झालावाड़: 81327
झुंझुनूं: 81200
अजमेर: 74596
धौलपुर: 69200
बाड़मेर:67219
उदयपुर: 64093
जोधपुर: 511001
जयपुर: 45727
श्रीगंगानगर: 38152
अलवर: 36900
डूंगरपुर: 33961
कोटा: 33910
टोंक: 33461
हनुमानगढ़: ३३०००
करौली: 32681
पाली: 28000
प्रतापगढ़: 26711
सवाईमाधोपुर: 22350
सिरोही: 13450
भरतपुर: 12500
जैसलमेर: 12400
राजसमंद: 10874
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो