script

जल की हर बूंद बचाना हमारा कर्तव्य: आफरीदी

locationजयपुरPublished: Apr 13, 2021 06:20:49 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

यूथ बिजनेस आइकॉन जगदीश कुलरिया के जन्मदिन पर हुआ प्याऊ का उद्घाटन

जल की हर बूंद बचाना हमारा कर्तव्य: आफरीदी

जल की हर बूंद बचाना हमारा कर्तव्य: आफरीदी



जयपुर, 13 अप्रेल
जल संरक्षण मुहिम मरु प्रदेश में आदि युग से जारी है जिसे संभालने की जिम्मेदारी सबकी है। पृश्वी पर मात्र तीन फीसदी ही जल उपयोग योग्य है जबकि 97 फीसदी जल खारा है। उद्यमी जगदीश कुलरिया ने जल सेवा के माध्यम से पिता नरसी कुलरिया के सद्मार्ग पर चलकर नवपीढ़ी को सकारात्मक संदेश देने का कार्य किया है। कुलरिया ने राज्य सरकार की जल स्वावलंबन योजना में 21 लाख रुपए का सहयोग देकर जल संरक्षण के प्रति जागरुकता लाने का महत्वपूर्ण काम किया जिसके लिए उन्हें सरकार ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पुरस्कृत भी किया। आहवान जनकल्याण एवं सेवा समिति के संरक्षक एवं उद्यमी जगदीश कुलरिया के जन्मदिन 13 अप्रेल को त्रिवेणी नगर में आमजन की सेवार्थ प्याऊ में वाटर कूलर स्थापित किया गया। प्याऊ के उद्घाटन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी फारुक आफरीदी ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि त्रिवेणी नगर में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स रहते हैं। साथ ही यहां आम बाजार होने से राहगीरों की आवाजाही होने के चलते प्याऊ की मांग थी, जिसे संस्था ने जगदीश कुलरिया के सहयोग से पूरा किया है। राज्य सरकार भी आमजन में जल संरक्षण और जल बचत के लिए चेतना जागृत करने पर विशेष ध्यान दे रही है। सभी समाजसेवियों से आह्वान है कि इस भीष्ण गर्मी में समस्त जीव जंतुओं के लिए जल सेवा करने आगे आएं। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष प्रमोद खत्री, तिलक पब्लिक स्कूल के प्राचार्य रामनिवास सूद, योगाचार्य जितेंद्र व्यास, फिटनेस गुरु बृजेंद्र चौधरी, युवा नेता एवं समाजसेवी फिरोज आफरीदी, सचिव नफीस, कजोड़ चौधरी, सुलेमान पर्यावरण प्रेमी संजीव चंद्रावत, गौसेवी मुकेश शर्मा, नदीम, वसीम खान आदि उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग वीडियो