scriptमौसमी बीमारियों का बढ़ रहा प्रकोप,जनता हर साल खर्च कर रही 250 करोड़ | Outbreak of seasonal diseases, public spending 250 crores every year | Patrika News

मौसमी बीमारियों का बढ़ रहा प्रकोप,जनता हर साल खर्च कर रही 250 करोड़

locationजयपुरPublished: Sep 09, 2019 10:50:47 am

Submitted by:

Kartik Sharma

प्रदेश में मानसून के साथ मच्छरों से होने वाली बामारियों का खतरा बढ़ गया है लेकन सरकार ना तो मच्छरों को रोक पा रही है ना ही उनसे होने वाली बीमारियों को. सरकार मच्छरों और उनसे होने वाली बीमारियों से मुक्त वातावरण देने में विफल साबित हो रही है. हालांकी सरकार का दावा हर साल मच्छरों को पनपने से रोकने और मच्छर पनपने के बाद उन्हें खत्म करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च करने का है. लेकिन इसके बाद भी प्रदेश की जनता को अपनी जेब से मच्छरों से बचाव के उपाय करने पर सालाना करीब 250 करोड़ रुपए खर्च करने पड़ रहे है

 Outbreak of seasonal diseases, public spending 250 crores every year
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो