scriptराज्यवर्धन का सीएम को पत्र, ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों को ऑक्सीजन सिलेण्डर उपलब्ध करवाए सरकार | Oxygen Shortage Rural Hospital Rajyavardhan Letter Cm Gehlot | Patrika News

राज्यवर्धन का सीएम को पत्र, ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों को ऑक्सीजन सिलेण्डर उपलब्ध करवाए सरकार

locationजयपुरPublished: May 07, 2021 07:39:10 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के अस्पतालों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को ऑक्सीजन सिलेण्डर उपलब्ध कराने की मांग की है।

राज्यवर्धन का सीएम को पत्र, ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों को ऑक्सीजन सिलेण्डर उपलब्ध करवाए सरकार

राज्यवर्धन का सीएम को पत्र, ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों को ऑक्सीजन सिलेण्डर उपलब्ध करवाए सरकार

जयपुर।

जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के अस्पतालों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को ऑक्सीजन सिलेण्डर उपलब्ध कराने की मांग की है।

राज्यवर्धन ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र जयपुर ग्रामीण की सभी विधानसभाओं में अनेक अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हैं, जो अपनी क्षमता के अनुसार कोरोना मरीजों को भर्ती कर इलाज कर रहें है, लेकिन ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं होने से ऐसे मरीजों का भी उपचार नहीं हो पा रहा है। इन मरीजों के परिजन ऑक्सीजन के लिए भटक रहें है, जिससे जयपुर के बडे़ अस्पतालों पर अत्यधिक दबाव पड़ रहा है। यदि जयपुर ग्रामीण के अस्पतालों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर ऑक्सीजन उपलब्ध हो जाती है तो मरीजों का सही समय पर उचित उपचार संभव है और उन्हें गम्भीर अवस्था में पहुंचने से बचाया जा सकता है। उन्होंने मांग की है कि जयपुर ग्रामीण के अस्पतालों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर ऑक्सीजन उपलब्ध करवाना अति आवश्यक है, अन्यथा जयपुर स्थित आरयूएचएस, जयपुरिया अस्पताल, सवाई मानसिंह अस्पताल, बीलवा कोविड सेन्टर एवं अन्य अस्पतालों पर अत्यधिक दबाव बढ़ने से गम्भीर और भयावह स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

ट्रेंडिंग वीडियो