दक्षिणी ध्रुव पर ओजोन परत का छिद्र सिकुड़ा
जयपुरPublished: Oct 27, 2022 11:05:12 pm
राहत: मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल के नतीजों से हुआ सुधार


दक्षिणी ध्रुव पर ओजोन परत का छिद्र सिकुड़ा
वाशिंगटन. दुनिया के बढ़ते तापमान के बीच ओजोन परत के छिद्र में कमी आई है। अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अनुसार दक्षिणी धुव्र के ऊपर ओजोन परत का छिद्र पिछले वर्ष की तुलना में इस साल सिकुड़कर 232 लाख वर्ग किलोमीटर रह गया। हाल के वर्षों में यह लगातार छोटा हो रहा है। धरती के सुरक्षा कवच में हो रहे इस सुधार से वैज्ञानिक उत्साहित हैं।
सैटेलाइट अध्ययन में पाया गया कि विगत पांच अक्टूबर को ओजोन परत में छिद्र का अधिकतम आकार 264 लाख वर्ग किमी तक पहुंच गया था। पिछले दो दशकों में छेद लगातार घट रहा है।
वैज्ञानिकों का कहना है कि मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल के जरिए ओजोन को नुकसान पहुंचाने वाले पदार्थों के कम होने से यह छिद्र कम होता जा रहा है। 1987 में ओजोन परत को नुकसान पहुंचाने वाले क्लोरोफ्लोरोकार्बन (सीएफसी) को रोकने के लिए यह अंतरराष्ट्रीय समझौता किया गया था।