scriptजमानत मिली पर रिहाई पर असमंजस | P Chidambram : Confusion on release after getting bail | Patrika News

जमानत मिली पर रिहाई पर असमंजस

locationजयपुरPublished: Oct 22, 2019 02:44:19 pm

Submitted by:

Sharad Sharma

पी चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानतबेल के बाद भी जेल में रहेंगे चिदंबरम24 अक्टूबर तक ईडी को मिली है कस्टडी

जमानत मिली पर रिहाई पर असमंजस

जमानत मिली पर रिहाई पर असमंजस

जयपुर। आईएनएक्स मीडिया केस में पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से आज जमानत मिल गई है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के केस में पी चिदंबरम को एक लाख के निजी मुचलके पर जमानत मिली है। इस बेल के बाद भी चिदंबरम तिहाड़ जेल में रहेंगे, क्योंकि वह 24 अक्टूबर तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कस्टडी में है। साथ ही उनकी आगामी रिहाई को लेकर भी फिलहाल असमंजस की स्थिति बनी हुई है। चिदम्बरम को 24 तारीख को कोर्ट में पेश होना है जहां पर तय होगा की उनको ईडी की पूछताछ के लिए जेल में रखा जाएगा या फिर रिहाई मिलेगी। इसको देखते हुए यह कहना मुश्किल है कि उनकी दिवाली घर में मनेंगी या जेल में।
सीबीआई कोर्ट ने आईएनएक्स मीडिया मामले में सोमवार को चिदंबरम के खिलाफ चार्जशीट का संज्ञान लिया था। कोर्ट ने पूर्व मंत्री को 24 अक्टूबर को पेश होने का आदेश दिया है। अदालत ने इसके आलावा आरोपपत्र में नामित सभी आरोपियों के खिलाफ समन जारी किया है। हालांकि उनकी पेशी की तिथि का बाद में ऐलान किया जाएगा। इससे पूर्व सीबीआई ने शुक्रवार को चिदंबरम, उनके बेटे कार्ति व अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था। आरोपपत्र में एजेंसी ने पीटर मुखर्जी, कार्ति चिदंबरम, पी चिदंबरम, कार्ति के अकाउंटेंट भास्कर, कुछ नौकरशाह समेत 14 लोगों के नाम शामिल किए हैं। एजेंसी ने आईएनएक्स मीडिया, चेस मैनेजमेंट और एएससीएल कंपनियों के नाम भी अपने आरोपपत्र में शामिल किए हैं।
जेल में ही बीतेगी दिवाली?
पी चिदंबरम की दिवाली जेल में मनेंगी या घर पर इसकों लेकर भी फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है। दिवाली से पहले 24 अक्टूबर तक ईडी की हिरासत में पी चिदंबरम रहेंगे। ईडी अगले सात दिनों के लिए हिरासत बढ़ाने की मांग करने वाली है। अगर तीन दिनों के लिए हिरासत बढ़ाई जाएगी तो चिदंबरम को जेल में ही रहना होगा।
क्या है मामला?
वित्त मंत्री के अपने कार्यकाल के दौरान आईएनएक्स मीडिया को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) से मंजूरी देने में कथित अनियमितता में संलिप्तता को लेकर चिदंबरम को 21 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था, तब से वे न्यायिक हिरासत में हैं।
कब क्या हुआ?
20 अगस्त को दिल्ली हाईकोर्ट में पी चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका खारिज
सीबीआई को कोर्ट से मिला चिदंबरम के लिए गैरजमानती
21 अगस्त को सीबीआई ने पी चिदंबरम को आवास से गिरफ्तार किया
22 अगस्त को सीबीआई ने कोर्ट में उन्हें पेश किया
सीबीआई ने कोर्ट से 5 दिन की एजेंसी कस्टडी मांगी
5 सितंबर को स्पेशल कोर्ट ने पी चिदंबरम को सीबीआई हिरासत में भेजा
14 दिन के लिए सीबीआई की हिरासत में तिहाड़ जेल गए चिदंबरम
30 सितंबर को दिल्ली हाईकोर्ट में चिदंबरम की जमानत याचिका खारिज
15 अक्टूबर को स्पेशल कोर्ट से ईडी को पूछताछ की इजाजत मिली
तिहाड़ जेल में पी चिदंबरम से पूछताछ व हिरासत की अनुमति मिली
17 अक्टूबर को पी चिदंबरम की कस्टडी रिमांड 24 अक्टूबर तक बढ़ी
18 अक्टूबर को सीबीआई ने चार्जशीट तैयार की
इसमें 13 अन्य को आईएनएक्स मीडिया केस में आरोपी बनाया गया
21 अक्टूबर को सीबीआई कोर्ट ने चार्जशीट स्वीकार की
22 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट से चिदंबरम को जमानत मिली
24 अक्टूबर को कोर्ट में पी चिदंबरम को पेश होना होगा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो