मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा आधार नंबर मतदाता पहचान पत्र से जुडे़ इसके लिए नई पहल की गई है। इस अभियान के तहत प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों, इआरओ, बूथ लेवल अधिकारियों(बीएलओ) द्वारा सरकारी, गैर सरकारी, निजी कार्यालयों, संस्थानों, महाविद्यालयों, विद्यालयों में वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से स्वयं ही आधार नंबर से मतदाता पहचान पत्र जोड़ने की हैंड्स ऑन जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने में बीएलओ और शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है।
अभियान के चार दिन में विभाग की स्वीप शाखा ने जयपुर शहर के राजकीय महाविद्यालयों, एनएसएस के छात्रों, आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सु रक्षा विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, पेंशन विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, सीमेट गोनेर में शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से मतदाता पहचान पत्र को आधार नंबर से जोड़ने की कार्यवाही से परिचित कराया। इस दौरान विभिन्न विभागों के कार्मिकों व स्कूल कॉलेजों के छात्रों ने स्वयं ही मोबाइल से मतदाता पंजीकरण, आधार संयोजन, मतदाता पहचान पत्र में सुधार जैसे सभी कार्यों को वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से किया।