scriptपाकिस्तान के रेल मंत्री को लंदन में पीटा | Pakistan : pakistan rail minister bitten in london | Patrika News

पाकिस्तान के रेल मंत्री को लंदन में पीटा

locationजयपुरPublished: Aug 23, 2019 02:23:37 pm

Submitted by:

Neeru Yadav

पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फजीहत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कश्मीर मुद्दे पर विश्व बिरादरी के बाद यूएन और फिर अपने ही देश में विरोध का सामना कर रहे इमरान खान के एक मंत्री ने एक बार फिर पाकिस्तान की फजीहत करा दी। ताजा मामला लन्दन का है, जहां पाक के रेल मंत्री गए तो थे पुरस्कार समारोह में लेकिन वहां मौजूद कुछ लोगों ने उनकी पिटाई कर दी। यह बड़बोले मंत्री कश्मीर मुद्दे पर भारत को कई बार धमका चुके हैं।

पाकिस्तान के रेल मंत्री को लंदन में पीटा

पाकिस्तान के रेल मंत्री को लंदन में पीटा

पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फजीहत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कश्मीर मुद्दे पर विश्व बिरादरी के बाद यूएन और फिर अपने ही देश में विरोध का सामना कर रहे इमरान खान के एक मंत्री ने एक बार फिर पाकिस्तान की फजीहत करा दी। ताजा मामला लन्दन का है, जहां पाक के रेल मंत्री गए तो थे पुरस्कार समारोह में लेकिन वहां मौजूद कुछ लोगों ने उनकी पिटाई कर दी। यह बड़बोले मंत्री कश्मीर मुद्दे पर भारत को कई बार धमका चुके हैं।
पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद की लंदन में पिटाई
पुरस्कार समारोह में भाग लेने गए थे रशीद
पाकिस्तान के बड़बोले मंत्री हैं शेख रशीद
समझौता एक्सप्रेस भी रोक चुके हैं रशीद
भारत को परमाणु हमले की धमकी भी दे चुके हैं
जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद भारत को परमाणु हमले की धमकी देने वाले पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद की लंदन में जमकर पिटाई हुई है। लंदन में कुछ लोगों ने उन्हें घूंसे मारे और अंडे फैंके। शेख रशीद वही शख्स है जिन्होंने पिछले दिनों आर्टिकल 370 हटने के बाद समझौता एक्सप्रेस रोक दी थी और कई बार भारत के खिलाफ उन्होंने बयानबाजी भी की है। पिछले दिनों कश्मीर मसले पर उन्होने भारत को परमाणु हमले की धमकी भी दी थी। पाकिस्तान में शेख रशीद अवामी मुस्लिम लीग के प्रमुख भी है। लंदन में उस समय शेख रशीद पर हमला किया गया जब वे एक होटल में पुरस्कार समारोह में शिकरत करने गए थे। शेख रशीद को पीटने के बाद हमलावर वहां से रफूचक्कर हो गए। बताया जा रहा है कि इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के पीपुल्स यूथ ऑर्गनाइजेशन यूरोप के अध्यक्ष आसिफ अली खान और पार्टी की ग्रेटर लंदन महिला शाखा की अध्यक्ष समाह नाज ने ली है।
आपको बता दें कि शेख रशीद ने कुछ दिनों पहले पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी को लेकर अपशब्द बोले थे। उसके बाद ये ऑर्गनाइजेशन उनसे खफा थे। उधऱ हमला करने वालों का कहना है कि शेख रशीद को उनका अहसानमंद होना चाहिए कि उन्होने अंडा फेंकने जैसे सभ्य तरीके का इस्तेमाल किया है। उधर मीडिया रिपोर्ट्स में उनकी पिटाई होने की बात भी सामने आई है। आवामी मुस्लिम लीग के नेता सलीम शेख के मुताबिक शेख रशीद आयोजन स्थल से निकल कर सिगार पीने के लिए इरल्स कोर्ट स्टेशन की तरफ जा रहे थे तभी दो लोगों ने उनके चेहरे और सिर पर हमला कर दिया। उस समय वहां ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे। यह सब एक प्लान के तहत किया गया। मामले को गंभीरता से लिया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो