जयपुर

जानें, करतारपुर साहिब गुरुद्वारे में ऐसा क्या हुआ, जो जयपुर में सिख समाज जता रहा विरोध

राजापार्क गुरुद्वारे में समाज के पदाधिकारियों ने मांगों को रखा

जयपुरNov 08, 2020 / 06:02 pm

SAVITA VYAS

जानें, करतारपुर साहिब गुरुद्वारे में ऐसा क्या हुआ, जो जयपुर में सिख समाज जता रहा विरोध

जयपुर। करतारपुर साहिब गुरुद्वारे का प्रबंधन पाकिस्तान सरकार की ओर से गैर सिख संस्थान एक्यू ट्रस्ट बोर्ड को दिए जाने पर राजधानी के सिख समाज ने विरोध जताया। राजापार्क गुरुद्वारे में सिख समाज के पदाधिकारियों ने पाकिस्तान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। समाज के लोगों ने कहा कि पाकिस्तान के इस फैसले से पूरे विश्व के सिखों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। सिख एजुकेशन बोर्ड के सचिव बलदेव सिंह ने कहा कि सिख समाज भारत के विदेश मंत्रालय से मांग करता है कि पाकिस्तान सरकार के इस फैसले को शीघ्र से बदलवाने की कार्यवाही करें।
यह रखी मांग

पदाधिकारियों ने मांग की है कि गुरुद्वारे का प्रबंधन जल्द पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को सौंपा जाए। साथ ही आगामी दिनों में विरोध की चेतावनी भी दी। राजापार्क गुुरुद्वारे के सदस्य हरविंदर सिंह ने कहा कि विदेश मंत्रालय से भी मांग की है कि पाकिस्तान के इस फैसले को शीघ्र से शीघ्र बदलवाने के लिए बातचीत करें।

Home / Jaipur / जानें, करतारपुर साहिब गुरुद्वारे में ऐसा क्या हुआ, जो जयपुर में सिख समाज जता रहा विरोध

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.