ड्रोन की घुसपैठ पर पाक रेंजर्स को बीएसएफ ने सुनाई खरी-खरी, हरकतों से नहीं आ रहे बाज
जयपुरPublished: Feb 11, 2023 09:46:16 am
भारतीय खुफिया एजेंसियों का मानना है कि हेरोइन की तस्करी में लिप्त तस्करों की पीठ पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और सेना का हाथ होने के कारण पाक रेंजर्स इस खेल को रोक पाने में असमर्थ हैं।


During night intervening 3-4 Feb 2023, alert troops of BSF 𝐑𝐚𝐣𝐚𝐬𝐭𝐡𝐚𝐧 deployed on IB in Sector SriGanganagar shot down a 𝐃𝐫𝐨𝐧𝐞 originating from Pak side.
श्रीगंगानगर. पत्रिका न्यूज नेटवर्क. राजस्थान फ्रंटियर में पाकिस्तानी ड्रोन की भारतीय सीमा में घुसपैठ पर बीएसएफ ने पाक रेंजर्स के अधिकारियों को खूब खरी-खरी सुनाई है। बीकानेर सेक्टर में घड़साना के पास सतराना में तैनात बटालियन के अधीन केके टिब्बा सीमा चौकी के इलाके में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा की जीरो लाइन पर बीएसएफ और पाक रेंजर्स के अधिकारियों के बीच हुई बॉर्डर मीटिंग सेक्टर लेवल समन्वय के लिए थी। लेकिन इसमें बीकानेर और श्रीगंगानगर सेक्टर के बीएसएफ अधिकारियों ने ड्रोन की घुसपैठ को प्रमुखता से उठाया। भारतीय सीमा में घुसपैठ करने वाले ड्रोन का उपयोग हेरोइन की तस्करी में किए जाने के ठोस सबूत भी पाक रेंजर्स के अधिकारियों को दिए गए।