scriptPalace on Wheels: Royal Train Built To Increase Tourism In Rajasthan But To No Benefit | पैलेस ऑन व्हील्स: प्रमोशन फीका, कमजोर ब्रांडिंग, पावणों को तरसी शाही ट्रेन, धीरे-धीरे कम हो रहे यात्री | Patrika News

पैलेस ऑन व्हील्स: प्रमोशन फीका, कमजोर ब्रांडिंग, पावणों को तरसी शाही ट्रेन, धीरे-धीरे कम हो रहे यात्री

locationजयपुरPublished: Nov 02, 2023 09:08:08 am

Submitted by:

Nupur Sharma

राजस्थान पर्यटन के प्रमोशन और ब्राडिंग के लिए पर्यटन विभाग के अफसरों के विदेश दौरे शायद सैर सपाटे तक ही सीमित रहे।

palace_on_wheels.jpg

Palace On Wheels Train: राजस्थान पर्यटन के प्रमोशन और ब्राडिंग के लिए पर्यटन विभाग के अफसरों के विदेश दौरे शायद सैर सपाटे तक ही सीमित रहे। अफसरों के विदेश दौरे तो हुए लेकिन राजस्थान पर्यटन का फीका प्रमोशन औ कमजोर ब्राडिंग के कारण पावणें शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स की सवारी के लिए आकर्षित नहीं हो सके। यही वजह रही है कि कभी जिस शाही ट्रेन की सवारी के पावणें महीनों इंतजार करते थे वह ट्रेन इस बार पावणों के लिए तरस रही है। उधर पैलेस ऑन व्हील्स में यात्रियों की कम होती संख्या पर पर्यटन विशेषज्ञ भी चिंतित हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.