पल्लवी अग्रवाल का कहना है कि आप अपने दिल में जितनी अच्छाई और सेवाभाव रखेंगे, आप दुनिया को अच्छा बनाने का जितना जज़्बा रखेंगे, दुनिया उतनी ही अच्छी होगी। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि इंसानियत के प्रति काम करना सबसे महत्वपूर्ण होता है और मैं पूरी आशा करती हूँ कि रोटरी क्लब ओफ़ अर्थ की अध्यक्ष के तौर पर मैं कम-से-कम एक ज़रूरतमंद की ज़िंदगी बदल सकूं। फैशन डिजाइनिंग के साथ समाज सेवा के क्षेत्र में भी लगातार सक्रिय पल्लवी अग्रवाल सक्रिय हैं। यही वजह है कि अग्रवाल के इंस्टाग्राम पर भी एक मिलियन से ज्यादा लोगों से जुड़ाव हैं।
रोटरी क्लब मेंबर्स सहित पल्लवी अग्रवाल (Pallavi Aggarwal) के साथ तीज का शुभ अवसर दृष्टिबाधित छात्राओं के साथ मनाएंगी। छात्राओं के लिए कई खेलों का आयोजन किया जाएगा। रोटरी क्लब ओफ़ अर्थ की तरफ़ से, छात्राओं को सुंदर कपड़े और चूड़ियाँ की भेंट की जाएँगी तथा उनके हाथों पर मेहँदी भी लगायी जाएगी। रोटरी क्लब ओफ़ अर्थ के साथ तीज का दिन नेत्रहीन छात्राओं के लिए एक ख़ुशियों और उल्लास पूर्ण होगी।