scriptAaj Ka Panchang 16 january 2021 मनोविज्ञान, स्पर्श-चिकित्सा, ज्योतिष शास्त्र, इलेक्ट्रीशियन, कीमोथेरेपी आदि से जुड़े कार्य सफल होने का दिन | Panchang Today 16 january 2021 Daily Panchang 16 january 2021 | Patrika News

Aaj Ka Panchang 16 january 2021 मनोविज्ञान, स्पर्श-चिकित्सा, ज्योतिष शास्त्र, इलेक्ट्रीशियन, कीमोथेरेपी आदि से जुड़े कार्य सफल होने का दिन

locationजयपुरPublished: Jan 16, 2021 09:31:14 am

Submitted by:

deepak deewan

todays hindi panchang 16 january 2021 rahukal and shubh muhurt

Panchang Today 16 january 2021 Daily Panchang 16 january 2021

Panchang Today 16 january 2021 Daily Panchang 16 january 2021

जयपुर. आज पौष शुक्ल पक्ष की उदया तिथि तृतीया सुबह 7 बजकर 46 मिनट तक रहेगी उसके बाद चतुर्थी तिथि लग जाएगी। शनिवार को विनायक चतुर्थी व्रत है। ज्योतिषाचार्य पंडित सोेमेश परसाई के अनुसार आज सुबह 7 बजकर 46 मिनट से पूरा दिन कुमार योग रहेगा। आज भगवान विष्णु को तिल अर्पित करें और शनि स्तोत्र का पाठ करें। तिल खाएं और तिल का दान करें।
आज मनोविज्ञान, स्पर्श-चिकित्सा, ज्योतिष शास्त्र, इलेक्ट्रीशियन, कीमोथेरेपी, अंतरिक्ष वैज्ञानिक, पायलेट, सैन्य कला प्रशिक्षक, फ़िल्म व दूरदर्शन, अभिनेता, मॉडल, फ़ोटोग्राफ़र, विज्ञान शिक्षक या लेखक, परमाणु भौतिकी, औषधि निर्माण, वैद्य या शल्य चिकित्सक, मदिरा निर्माण या मादक पदार्थों से जुड़े कार्य, प्लास्टिक निर्माण, पेट्रोलियम, योग शिक्षक, आविष्कारकर्ता आदि से जुड़े कार्य सफल हो सकते हैं।
पौष शुक्ल तृतीया, शनिवार, विक्रम संवत् 2077।
राष्ट्रीय मिति पौष 26 शक संवत् 1942
सौर माघ मास प्रविष्टे 03, जमादि उल्सानी 02, हिजरी 1442।
सूर्य उत्तरायण, दक्षिण गोल, शिशिर ऋतु।
चंद्रमा दिन रात कुंभ राशि पर संचार करेगा।
तृतीया तिथि प्रातः 07 बजकर 46 मिनट तक उपरांत चतुर्थी तिथि का आरंभ।
शतभिषा नक्षत्र अगले दिन सुबह 06 बजकर 09 मिनट तक उपरांत पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र का आरंभ
व्यतीपात योग सायं 07 बजकर 11 मिनट तक उपरांत वरीयान योग का आरंभ।
गर करण प्रातः 07 बजकर 46 मिनट तक उपरांत विष्टि करण का आरंभ।
दिशाशूल: पूर्व।

आज के शुभ मुहूर्तः
अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 10 मिनट से 12 बजकर 52 मिनट तक।
विजय मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 16 मिनट से 2 बजकर 58 मिनट तक रहेगा।
गोधूलि मुहूर्त शाम 5 बजकर 36 मिनट से 6 बजे तक।
अमृत काल शाम 6 बजकर 48 मिनट से 8 बजकर 24 मिनट तक रहेगा।
निशीथ काल मध्यरात्रि 12 बजकर 4 मिनट से 12 बजकर 58 मिनट तक।
रवि योग सुबह 5 बजकर 17 मिनट से 7 बजकर 15 मिनट तक।

आज का चौघड़िया
लाभ— सुबह 8 बजकर 34 मिनट से 9 बजकर 55 मिनट तक
शुभ— दोपहर 3 बजकर 17 मिनट से 4 बजकर 38 मिनट तक
आज का अशुभ मुहूर्तः
गुलिक काल सुबह 6 बजे से 7 बजकर 30 मिनट तक रहेगा।
राहुकाल सुबह 9 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक।
यमगंड दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से 3 बजकर 30 मिनट तक रहेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो