Aaj Ka Panchang 19 January 2021 दो शुभ योगों का दिन, जानें आज का पंचांग, शुभ मुहूर्त, राहूकाल और दिशाशूल
todays hindi panchang 19 january 2021 rahukaal shubh muhurat आज पौष शुक्ल पक्ष की उदया तिथि षष्ठी सुबह 10 बजकर 59 मिनट तक ही रहेगी उसके बाद सप्तमी तिथि लग जाएगी। ज्योतिषाचार्य पंडित सोमेश परसाई बताते हैं कि मंगलवार को शाम 6 बजकर 48 मिनट तक शिव योग रहेगा। इसके साथ ही सारे काम बनाने वाला योग सर्वार्थसिद्धि योग सूर्योदय से सुबह 9 बजकर 55 मिनट तक रहेगा।

जयपुर. आज पौष शुक्ल पक्ष की उदया तिथि षष्ठी सुबह 10 बजकर 59 मिनट तक ही रहेगी उसके बाद सप्तमी तिथि लग जाएगी। ज्योतिषाचार्य पंडित सोमेश परसाई बताते हैं कि मंगलवार को शाम 6 बजकर 48 मिनट तक शिव योग रहेगा। इसके साथ ही सारे काम बनाने वाला योग सर्वार्थसिद्धि योग सूर्योदय से सुबह 9 बजकर 55 मिनट तक रहेगा। सुबह 9 बजकर 56 मिनट से रेवती नक्षत्र रहेगा। आज हनुमानजी की पूजा करें और जरूरतमंदों को दान दें।
आज का पंचांग 19 जनवरी
पौष शुक्ल षष्ठी मंगलवार विक्रम संवत् 2077।
राष्ट्रीय मिति पौष 29 शक संवत् 1942
सौर माघ मास प्रविष्टे 06 जमादि उल्सानी 05 हिजरी 1442 ।
सूर्य उत्तरायण दक्षिण गोल शिशिर ऋतु।
चंद्रमा दिन रात मीन राशि पर संचार करेगा।
षष्ठी तिथि पूर्वाह्न 10 बजकर 59 मिनट तक उपरांत सप्तमी तिथि का आरंभ
उत्तराभाद्रपद नक्षत्र प्रातः 09 बजकर 55 मिनट तक उपरांत रेवती नक्षत्र का आरंभ।
शिव योग सायं 06 बजकर 48 मिनट तक उपरांत सिद्धि योग का आरंभ
तैतिल करण पूर्वाह्न 10 बजकर 59 मिनट तक उपरांत वणिज करण का आरंभ।
दिशाशूल- उत्तर।
आज के शुभ मुहूर्तः
अभिजित मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 11 मिनट से 12 बजकर 53 मिनट तक।
विजय मुहूर्त दोपहर 02 बजकर 18 मिनट से 03 बजे तक रहेगा।
गोधूलि बेला शाम 05 बजकर 39 मिनट से 06 बजकर 03 मिनट तक।
निशीथ काल मध्यरात्रि 12 बजकर 05 मिनट से 12 बजकर 59 मिनट तक।
सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग सुबह 07 बजकर 14 मिनट से 09 बजकर 55 मिनट तक रहेगा।
आज के अशुभ मुहूर्तः
यमगंड सुबह 09 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक रहेगा।
गुलिक काल दोपहर 12 बजे से 01 बजकर 30 मिनट तक रहेगा।
राहुकाल दोपहर 03 बजे से 04 बजकर 30 मिनट तक।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज