scriptWeekly Panchang January Third Week देवगुरू बृहस्पति अस्त होंगे, आएगा यह बड़ा व्रत, खरीदी के कई शुभ मुहूर्त | Panchang Weekly January Third Week Saptahik Vrat Tyohar 18 To 24 Jan | Patrika News

Weekly Panchang January Third Week देवगुरू बृहस्पति अस्त होंगे, आएगा यह बड़ा व्रत, खरीदी के कई शुभ मुहूर्त

locationजयपुरPublished: Jan 18, 2021 11:41:44 am

Submitted by:

deepak deewan

Hindu Calendar 18 To 24 January 2021 Panchang January Third Week Holiday January Third Week Festivals January Third Week Vrat Upavas January Third Week Teej Tyohar January Third Week Parva January Third Week Astrological Events January Third Week Important Days 18 से 24 जनवरी का पंचांग

June 2021 Vrat Festival

June 2021 Vrat Festival: जून माह में अपरा एकादशी से लेकर निर्जला एकादशी तक देखें व्रत और त्योहारों की पूरी लिस्ट

जयपुर. जनवरी के तीसरे सप्ताह में कई शुभ मुहूर्त रहेंगे। 18 से 24 जनवरी तक की यह अवधि धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टि से अहम रहेगी। हिंदू कैलेंडर के मुताबिक इस दौरान स्कंद षष्ठी या चंपा षष्ठी, अनुरूपाषष्ठी, भद्राष्टमी, शाम्ब दशमी के साथ ही एकादशी व्रत आएगा। इसी सप्ताह सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह और आजादी के नायक सुभाष चंद्र बोस की जयंती भी मनाई जाएंगी।
इस अवधि में पुत्रदा एकादशी जैसा बड़ा व्रत आएगा। ज्योतिष की दृष्टि से देखें तो इस हफ्ते देवगुरू यानि बृहस्पति अस्त होंगे जोकि सबसे खास घटना रहेगी। इस सप्ताह सर्वार्थसिद्धि और रवियोग के साथ ही अमृतसिद्धि जैसे शुभ योग भी बन रहे हैं।
साप्ताहिक पंचांग 18 से 24 जनवरी तक
18 जनवरी— सोमवार— पौष शुक्ल पंचमी
19 जनवरी— मंगलवार— पौष शुक्ल षष्ठी— स्कंद षष्ठी या चंपा षष्ठी, अनुरूपा षष्ठी
20 जनवरी— बुधवार— पौष शुक्ल सप्तमी
21 जनवरी— गुरुवार— पौष शुक्ल अष्टमी— भद्राष्टमी
22 जनवरी— शुक्रवार— पौष शुक्ल नवमी
23 जनवरी— शनिवार— पौष शुक्ल दशमी—शाम्ब दशमी
24 जनवरी— रविवार— पौष शुक्ल एकादशी— पुत्रदा एकादशी
ग्रहों की हलचल
19 जनवरी— मंगलवार— देवगुरू बृहस्पति अस्त

शुभ ज्योतिषीय योग
18 जनवरी— सोमवार – रवियोग
19 जनवरी— मंगलवार – रवियोग और सर्वार्थसिद्धि योग
21 जनवरी— गुरुवार – रवियोग और सर्वार्थसिद्धि योग
22 जनवरी— शुक्रवार – रवियोग
23 जनवरी— शनिवार – रवियोग, सर्वार्थसिद्धि योग और अमृतसिद्धि योग
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो