scriptपंचायती राज आम चुनाव 2020 : 84.11 प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं ने किया मतदान | panchayat election 2020 : specially abled voters exercised their right | Patrika News
जयपुर

पंचायती राज आम चुनाव 2020 : 84.11 प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं ने किया मतदान

डूंगरपुर जिले में पंचायती राज आम चुनाव 2020 के प्रथम चरण में हौसलों के आगे नि:शक्तता पस्त होते देखी गई और दिव्यांग मतदाताओं के लिए की गई विशेष व्यवस्थाओं की बदौलत जिले की चार पंचायत समितियों में प्रथम चरण के दौरान दिव्यांग मतदाताओं का कुल 84.11 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

जयपुरJan 19, 2020 / 07:18 pm

Chandra Shekhar Pareek

divyaang voters

divyaang voters

जिला निर्वाचन अधिकारी डूंगरपुर आलोक रंजन के निर्देशन में जिला प्रशासन के द्वारा दिव्यांग मतदाताओं के लिए की गई वाहन, व्हील चेयर एवं सहयोगी की व्यवस्थाओं ने दिव्यांग मतदाताओं को अपने मताधिकार के लिए प्रेरित किया तथा दिव्यांग मतदाताओं ने भी गांवो की सरकार चुननें मे पर्याप्त रूचि दिखाई।
6 हजार 313 दिव्यांग मतदाता दर्ज
जिले भर से प्राप्त आंकडो के अनुसार जिले में 353 ग्राम पंचायतों में 6 हजार 313 दिव्यांग मतदाता दर्ज है। इसमें से पंचायती राज आम चुनाव 2020 के प्रथम चरण में चार पंचायत समितियों डूंगरपुर, सागवाड़ा, बिछीवाड़ा एवं सीमलवाड़ा में कुल 2 हजार 783 दिव्यांग मतदाताओं में से 2 हजार 341 मतदाताओं ने मतदान कर लोकतंत्र में अपनी अहम भागीदारी निभाई है।
सबसे ज्यादा बिछीवाड़ा में
आंकड़ा प्रकोष्ठ प्रभारी सुनिल डामोर ने बताया कि प्रथम चरण में सर्वाधिक 92.70 प्रतिशत पंचायत समिति बिछीवाड़ा में दर्ज किया गया। वहीं, पंचायत समिति डूंगरपुर में 82.42, सागवाड़ा पंचायत समिति क्षेत्र में 88.47 एवं सीमलवाड़ा पंचायत समिति क्षेत्र में 70.94 प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं की ओर से मतदान दर्ज किया गया।
कहां कितने दिव्यांगों ने किया मतदान
उन्होंने बताया कि बिछीवाडा पंचायत समिति के कुल 575 दिव्यांग मतदाताओं में से 533 दिव्यांग मतदाताओं ने अपनेे मताधिकार उपयोग किया। इसी प्रकार पंचायत समिति क्षेत्र डूंगरपुर में 620 में से 511, सागवाड़ा पंचायत समिति क्षेत्र में 972 में से 860 एवं पंचायत समिति क्षेत्र सीमलवाड़ा में 616 में से 437 दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
यहां दिव्यांगों ने किया सौ प्रतिशत मतदान
पंचायत समिति आम चुनाव 2020 के प्रथम चरण में प्रशासन की व्यवस्थाओं से अभिभूत दिव्यांग मतदाताओं ने कई ग्राम पंचायतों में मतदान केन्द्र पहुंचकर अपनी शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करवाते हुए मतदान किया। पंचायत समिति बिछीवाड़ा की ग्राम पंचायत करहर माता, आसियावाव, ओडाबडा, बिछीवाड़ा, बिलपण, बरौठी, भैहणा, चुंडावाडा, धमलातफला, धामोद समेत अन्य में शत-प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान कर उपलब्धि दर्ज की।

Home / Jaipur / पंचायती राज आम चुनाव 2020 : 84.11 प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं ने किया मतदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो