गांवों में लंगर और मान मनुहार का दौर— गांवों मे जैसे— जैसे चुनाव प्रचार तेज हो रहा है और मतदान का दिन नजदीक आ रहा है सभी प्रत्याशियों ने मतदाताओं की मान मनुहार तेज कर दी है और घर घर जाकर ढोक लगा रहे है। यहीं नहीं कई प्रत्याशियों ने तो गांवों में भोजन के लंगर भी शुरु कर दिए है। गांवों के पंच पटेलों की ओर से सरपंच के पद के लिए अलग अलग बैठकों और मंत्रणाओं का दौर भी जारी हैै कई जगह समर्थन का एलान हो चुका है तो कई पंचायतों में अभी प्रत्याशियों को इंतजार कराया जा रहा है।
चुनावी वादों का घोषणा पत्र —सरपंच पद का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों ने अपने अपने चुनावी वादे भी किए है ताकि मतदाताओं को लुभाया जा सके। प्रत्याशियों ने वादों के पर्चे अपनी अपनी पंचायतों में बांटना शुरू कर रखा है। इनमें गांवों के विकास की बात कही गई है। प्रत्याशी गांवों में पक्की सड़क, साफ पानी, सार्वजनिक शौचालय,सफाई सहित कई अन्य वादे भी कर रहे है।
22 और 29 को अगले चरण— दोनों पदों के लिए 22 जनवरी को दूसरा चरण और 29 जनवरी को तीसरा चरण होगा। 1 फरवरी को होने वाला चौथा चरण अभी स्थगित कर दिया गया है उसके लिए कुछ बाद चुनाव कार्यक्रम घोषित किया जाएगा।