जयपुर

अंतिम चरण में चुनावी तैयारियां, पर्यवेक्षक ने किया निरीक्षण

panchayat elections : राज्य में पंचायत चुनाव के तहत तीसरे चरण के लिए मतदान 29 जनवरी को होगा।

जयपुरJan 27, 2020 / 07:58 pm

Ashish

अंतिम चरण में चुनावी तैयारियां, पर्यवेक्षक ने किया निरीक्षण

जयपुर
panchayat elections : राज्य में पंचायत चुनाव के तहत तीसरे चरण के लिए मतदान 29 जनवरी को होगा। तीसरे चरण के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जयपुर जिले में नियुक्त पर्यवेक्षक नरेश कुमार ठकराल ने सोमवार को पावटा एवं विराटनगर पंचायत समिति में सेक्टर ऑफिसर्स की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने मतदान केन्द्रों पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। ठकराल ने पहले पावटा में सेक्टर मजिस्टे्रट्स, एरिया मजिस्टे्रट्स एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। उन्हें क्षेत्र में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किए। यहां उन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पावटा में निर्वाचन व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस मतदान केन्द्र पर 14 बूथ हैं जिनमें संवेदनशील बूथ भी शामिल हैं। इसके बाद वे विराटनगर पहुंचे, जहां आंतेला ग्राम पंचायत स्थित मतदान केन्द्र पर स्थित संवेदनशील 4 बूथों पर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद सेक्टर मजिस्टे्रट की मीटिंग ली।
व्यवस्थाओं का लिया जायजा
इससे पूर्व श्री ठकराल ने सोमवार को सुबह जिला कलक्ट्रेट जयपुर में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगाराम के साथ निर्वाचन की तैयारियों एवं विशेषकर संवदेनशील बूथों पर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराने के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। ठकराल को सम्बंधित प्रभारी अधिकारियों ने मतदान दल, मतदान केन्द्र, निर्वाचन लड़ रहे अभ्यर्थियों तथा कानून व्यवस्था सहित निर्वाचन सम्बंधी विभिन्न तैयारियों की जानकारी दी।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.