scriptपंचायत ओडीएफ नहीं हुई तो बता देना कहां जाना है…कलक्टर, सरकारी तंत्र पर सख्ती बरतना शुरू | Panchayat ODF | Patrika News

पंचायत ओडीएफ नहीं हुई तो बता देना कहां जाना है…कलक्टर, सरकारी तंत्र पर सख्ती बरतना शुरू

locationजयपुरPublished: Sep 16, 2017 03:33:14 pm

Submitted by:

Arun sharma

कलक्टर सिद्धार्थ महाजन ने घर-घर जाकर शौचालयों निर्माण देख खुले में शौच से होने वाली बीमारियों से अवगत कराते हुए ग्राम पंचायत ओडीएफ के लिए प्रेरित किया

Panchayat ODF

कलक्टर ने कहा कि 02 अक्टूबर से पहले पंचायत ओडीएफ होने पर विकास के लिए 40 लाख रुपए मिलेंगे और माइनिंग फंड से भी लाखों रुपए विकास के लिए दिए जाएंगे। करीब 267 परिवारों के शौचालय निर्माण नहीं होने पर कलक्टर ने सचिव व सहायक से कहा कि यदि पंचायत 25 सितम्बर तक ओडीएफ नहीं हुई तो आप बता देना दूद या सांभर में से कहां जाना है। एसडीएम रवि विजय, तहसीलदार सूर्यकान्त शर्मा व विकास अधिकारी कुलदीप सिंह ने भी 02 अक्टूबर से पहले शौचालय निर्माण करने के लिए प्रेरित किया। सरपंच धोली देवी गुर्जर, सभी वार्डपंचों, अन्य

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो