script26 विकास अधिकारियों के पंचायती राज विभाग ने किए तबादले | Panchayati Raj Department transferred 26 development officers | Patrika News

26 विकास अधिकारियों के पंचायती राज विभाग ने किए तबादले

locationजयपुरPublished: Jul 06, 2022 07:25:22 pm

Submitted by:

manish chaturvedi

जयपुर। प्रदेश में 26 विकास अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की ओर से तबादला आदेश जारी किए गए हैं।

26 विकास अधिकारियों के पंचायती राज विभाग ने किए तबादले

26 विकास अधिकारियों के पंचायती राज विभाग ने किए तबादले


जयपुर। प्रदेश में 26 विकास अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की ओर से तबादला आदेश जारी किए गए हैं। तबादला सूची के अनुसार नवीन गौड़ का पंचायत समिति किशनगढ़ अजमेर, पवन कुमार शर्मा का पंचायत समिति सूरजगढ़ झुंझुनू, शैलेंद्र पी खींची खटीक का जिला परिषद प्रतापगढ़, रामजीलाल मीणा का पंचायत समिति बानसूर अलवर, सुधर सिंह का पंचायत समिति डीग भरतपुर, भरत कुमार नाई का पंचायत समिति बागीदौरा बांसवाड़ा, राकेश कुमार का पंचायत समिति पावटा जयपुर, सुनील वर्मा का पंचायत समिति दोवड़ा डूंगरपुर, किशोर कुमार का पंचायत समिति सांकड़ा जैसलमेर, कृष्ण मुरारी छलिया का पंचायत समिति नीमकाथाना सीकर, बीरबल सिंह खोखर का जिला परिषद सीकर, लखन सिंह का पंचायत समिति लाडपुरा कोटा, शंकर धारीवाल कहां पंचायत समिति पीलीबंगा हनुमानगढ़, जितेंद्र सिंह राजावत का पंचायत समिति रानी स्टेशन पाली, योगेश कुमार मीणा का पंचायत समिति बोली सवाई माधोपुर, नरेंद्र कुमार मीणा का पंचायत समिति उनियारा टोंक, गोपाल लाल मीणा का पंचायत समिति इटावा कोटा, मानाराम सारण का पंचायत समिति आऊ जोधपुर में तबादला किया गया है। वही, विकास अधिकारी अर्जुन सिंह का तबादला निरस्त कर पंचायत समिति कुरावड़ उदयपुर में यथावत रख दिया गया है। इसके अलावा अन्य विकास अधिकारियों को आदेशों की प्रतीक्षा में रखा गया है। इनमें विकास अधिकारी दिनेश कुमार, सुनीता कुमावत, नरपत सिंह भाटी, दिव्या राठौड़, नीरज शर्मा, विक्रम सिंह गुर्जर को आदेश की प्रतिक्षा में रखा गया है। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के उपायुक्त एवं शासन उप सचिव द्वित्तिय घनश्याम शर्मा की ओर से यह आदेश जारी किए गए है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो