जयपुर

जाइंट पांडा को बचाने के लिए चीन तत्पर

चीन ने पिछले एक दशक में विलुप्ति की कगार पर पहुंचे जाइंट पांडा की संख्या को बढ़ाने का हर संभव प्रयास किया है।

जयपुरAug 16, 2019 / 03:58 pm

Kiran Kaur

जाइंट पांडा को बचाने के लिए चीन तत्पर

विश्वभर में जहां पर कई प्रकार के वन्य जीव घट रहे हैं, वहीं विशाल पांडा की संख्या में वृद्धि होना सुखद है। 80 के दशक में इनकी संख्या 1200 के आसपास थी जो कि वर्ष 2015 में 1864 पहुुंच गई। इनकी संख्या बढऩे की वजह से इन्हें मिला लुप्तप्राय का टाइटल हटकर संकटाग्रस्त में बदल गया। ऐसा चीन के प्रयासों की वजह से हुआ है। इस देश ने पिछले एक दशक में विलुप्ति की कगार पर पहुंचे इन जीवों की संख्या को बढ़ाने का हर संभव प्रयास किया है। अब एक बड़ा कदम उठाते हुए चीन जाइंट पांडा के लिए एक विशाल पार्क का निर्माण कर रहा है। यह जाइंट पांडा नेशनल पार्क दक्षिण-पश्चिमी चीन के 10,476 वर्ग मील में फैला हुआ है, जो कि वेल्स के आकार का आधा होगा। इससे पांडा को अपनी संख्या को बढ़ाने का बेहतर मौका मिलेगा। विशेषज्ञों का कहना है कि इससे पांडा को बड़े दायरे में विचरण करने और अपने साथी की तलाश करने में आसानी होगी। पांडा के लिए बनाए जा रहे इस विशाल पार्क का 80 फीसदी हिस्सा चीन के सिचुआन प्रांत में होगा। विशाल पांडा को अपने काले और सफेद रंग की अनूठी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में जाना जाता है। चीन के प्रांत सिचुआन को दुनियाभर में जाइंट पांडा की राजधानी भी माना जाता है क्योंकि इस जीव की 70 फीसदी आबादी यहां निवास करती है। पांडा की संख्या को बढ़ाने के उद्देश्य से यहां पांडा के निवासों की रक्षा और पुनस्र्थापना के उपायों को लागू किया जा रहा है। पानी के बेहतर स्रोत होने के अलावा सिचुआन प्रांत में हरियाली से भरी घाटियां भी हैं, जो पांडा के लिए उपयोगी हैं। ऐसे में जाइंट पांडा की संख्या को बढ़ाने के लिए चीन तत्पर है।इस उद्यान में संरक्षण प्रजातियों में सबसे बड़ी प्रजाति जाइंट पांडा की होगी, इसके अलावा स्नब्ड नोज मंकी को भी लाभ होगा।

Home / Jaipur / जाइंट पांडा को बचाने के लिए चीन तत्पर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.