scriptPanther attacked and killed a 1.25 year old child | रात में आंगन में खेल रहा सवा साल का बेटा हो गया गायब, पालतू कुत्ता चीखता हुआ अंदर आ छुपा.. नजारा देख मां बेहोश हो गई | Patrika News

रात में आंगन में खेल रहा सवा साल का बेटा हो गया गायब, पालतू कुत्ता चीखता हुआ अंदर आ छुपा.. नजारा देख मां बेहोश हो गई

locationजयपुरPublished: Feb 11, 2023 09:15:21 am

Submitted by:

JAYANT SHARMA

बच्चे के पिता ने शोर मचाया तो परिवार एवं गावं के लोगों ने पेंथर का पीछा किया। पेंथर बच्चे को लेकर जंगल की ओर भागा और फिर बच्चे को जंगल में छोड़कर अंधेरे में ओझल हो गया। बच्चे की गले पर दांतों से कसने के निशान हैं।

panther attack
demo pic
जयपुर
जयपुर के ग्रामीण इलाके में स्थित जमवारागढ़ क्षेत्र में बीती रात एक पेंथर ने एक बच्चे को मार डाला। सवा साल का मासूम बच्चा आंगन में पालतू कुत्ते के साथ खेल रहा था। आंगन में ही कुछ दूरी पर मां बर्तन साफ कर रही थी और दिव्यांग पिता कमरे में बैठे थे। कुछ देर के बाद अचानक कुत्ता चीखता हुआ अंदर भाग गया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.