रात में आंगन में खेल रहा सवा साल का बेटा हो गया गायब, पालतू कुत्ता चीखता हुआ अंदर आ छुपा.. नजारा देख मां बेहोश हो गई
जयपुरPublished: Feb 11, 2023 09:15:21 am
बच्चे के पिता ने शोर मचाया तो परिवार एवं गावं के लोगों ने पेंथर का पीछा किया। पेंथर बच्चे को लेकर जंगल की ओर भागा और फिर बच्चे को जंगल में छोड़कर अंधेरे में ओझल हो गया। बच्चे की गले पर दांतों से कसने के निशान हैं।


demo pic
जयपुर
जयपुर के ग्रामीण इलाके में स्थित जमवारागढ़ क्षेत्र में बीती रात एक पेंथर ने एक बच्चे को मार डाला। सवा साल का मासूम बच्चा आंगन में पालतू कुत्ते के साथ खेल रहा था। आंगन में ही कुछ दूरी पर मां बर्तन साफ कर रही थी और दिव्यांग पिता कमरे में बैठे थे। कुछ देर के बाद अचानक कुत्ता चीखता हुआ अंदर भाग गया।