scriptकैमरे में ट्रेप हुआ बघेरा | Panther#Trap#Camera#jhalana forest | Patrika News
जयपुर

कैमरे में ट्रेप हुआ बघेरा

तीन दिन पहले मोती डूंगरी पहाड़ी पर नजर आया बघेरा सोमवार को वन विभाग के कैमरे में ट्रेप में किया गया।

जयपुरOct 25, 2021 / 09:32 pm

Rakhi Hajela

कैमरे में ट्रेप हुआ बघेरा

कैमरे में ट्रेप हुआ बघेरा

कैमरे में ट्रेप हुआ बघेरा
तीन दिन पहले मोती डूंगरी पहाड़ी पर नजर आया बघेरा सोमवार को वन विभाग के कैमरे में ट्रेप में किया गया। कैमरे में बघेरा मोती डूंगरी पहाड़ी पर नजर आ रहा है। गौरतलब है कि तीन दिन पहले 23 अक्टूबर को पहली बार पर्यटक नेहा ने मोती डूंगरी पर मोबाइल कैमरे में बघेरे को कैमरे में कैद किया था। इसके बाद वन विभाग की टीम पूरे दिन बघेरे की तलाश में लगी रही लेकिन बघेरे को पकड़ा नहीं जा सका, एेसे में विभाग ने बघेरे की तलाश के लिए कैमरा और उसे पकडऩे के लिए पिंजरा लगाया था।
जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय ने पीएचडी अाैर डी लिट में एडमिशन की घाेषणा कर दी है। इसके लिए साेमवार काे संस्कृत यूनिवर्सिटी ने अावेदन प्रक्रिया शुरू करने का अादेश जारी कर दिया। जिसके अनुसार डी लिट अाैर प्री पीएचडी के लिए छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट से अावेदन पत्र डाउनलाेड कर 30 नवंबर तक विश्वविद्यालय में जमा करा सकेंगे। संस्कृत विश्वविद्यालय में पिछले करीब 3 साल से पीएचडी में एडमिशन नही हुए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो