scriptस्कूल फीस को लेकर अभिभावकों की एकता रैली 16 को | Parents demand waiver on school fees by unity railly on 16 August | Patrika News

स्कूल फीस को लेकर अभिभावकों की एकता रैली 16 को

locationजयपुरPublished: Aug 14, 2020 06:00:00 pm

Submitted by:

SAVITA VYAS

‘नो स्कूल नो फीस नो ऑनलाइन क्लास’ की रखेंगे मांग
शिक्षा संकुल से गांधी सर्किल तक निकलेगी रैली

स्कूल फीस को लेकर अभिभावकों की एकता रैली 16 को

file photo

जयपुर। संयुक्त अभिभावक समिति की ओर से रविवार 16 अगस्त को अभिभावक ‘नो स्कूल नो फ ीस नो ऑनलाइन क्लास’ की मांग को लेकर रैली निकाली जाएगी। शिक्षा संकुल पर शहर के सभी अभिभावक एकजुट होंगे और वहां से अहिंसात्मक रैली की शुरुआत करते हुए गांधी सर्किल तक जाएंगे। इसके बाद राज्य के मुख्यमंत्री के नाम जिलाधीश को ज्ञापन देंगे। इस बीच सभी अभिभावक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुष्प अर्पित करेंगे और पुलिस प्रशासन सहित सभी अधिकारियों को गुलाब के फू ल भेंट करेंगे। रैली में सरकारी गाइड लाइन की पूरी तरह से पालना की जाएगी। संयुक्त अभिभावक समिति संयोजक सुशील शर्मा ने बताया कि स्कूल फीस मुद्दे को लेकर प्रदेश का अभिभावक राज्य सरकार और स्कूल संचालकों के व्यवहार से हताश और निराश है। पिछले चार महीनों से संघर्ष कर अभिभावक आक्रोशित है और अब स्कूल संचालकों को सबक सिखाने के लिए सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं। कोरोना समिति के सचिव मनीष विजयवर्गीय ने आरोप लगाया कि आज प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश का अभिभावक दोहरी मार झेलने पर मजबूर हो रहा है। सरकार के आदेश के बावजूद निजी स्कूल संचालक फीस वसूलने पर अड़े हुए हैं और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। ऐसे में अब अभिभावक आंदोलन करने पर मजबूर हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो