बच्चों के अभिभावकों को मिलेगा दो माह का खाद्यान्न
मिड डे मील आयुक्त ने दिए निर्देश

बच्चों के अभिभावकों को मिलेगा दो माह का खाद्यान्न
मिड डे मील आयुक्त ने दिए निर्देश
नवंबर और दिसंबर माह के कुल 38 कार्य दिवसों का खाद्यान्न का वितरण होगा
खाद्यान्न में दिए जाएंगे गेंहू और चावल
मिड डे मील योजना के तहत सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थियों को दो माह का खाद्यान्न दिया जाएगा। यह खाद्यान्न पहली से आठवीं कक्षा में पढऩे वाले बच्चों के अभिभावकों को उपलब्ध करवाया जाएगा। इस संबंध में मिड डे मील आयुक्त की ओर से सभी जिला कलेक्टर्स को निर्देश जारी किए गए हैं। जिसके मुताबिक इन स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों को खाद्यान्न वितरण के निर्देश दिए गए हैं। इन्हें नवंबर और दिसंबर माह के कुल 38 कार्य दिवसों का खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा। इसके लिए स्कूलों को गेंहू औैर चावल उपलब्ध करवाए जाएंगे। इससे पहले अक्टूबर तक खाद्यान्न वितरण किया जा चुका है। इसके अलावा इसी योजना में बच्चों के लिए तेल मसाले आदि का कॉम्बो पैक वितरित किए जाने के निर्देश दिए जा चुके हैं।
यह मिलेगा खाद्यान्न
पहली से पांचवी कक्षा तक के सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थियों को दो माह के 38 कार्य दिवसों का 100 ग्राम प्रति दिवस के हिसाब से 3 किलो 800 ग्राम गेंहू या चावल वितरित किए जाएंगे। इसी तरह छठीं से आठवीं तक के बच्चों को नवंबर दिसंबर के 38 कार्य दिवसों का 150 ग्राम प्रति दिवस के हिसाब से 5 किलो 700ग्राम खाद्यान्न वितरित किया जाएगा।..........
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज