अभिभावकों ने किया प्रदर्शन, ऑनलाइन परीक्षा करवाए जाने की मांग
जवाहर नगर स्थित एमपीएस स्कूल में हंगामा
ऑनलाइन परीक्षा करवाए जाने की मांग
अभिभावकों ने किया प्रदर्शन
मौके पर पहुंची पुलिस, पुलिस के साथ भी हुई अभिभावकों की झड़प
Updated: 01 Mar 2021, 09:44 AM IST
जवाहर नगर स्थित एमपीएस स्कूल में सोमवार सुबह उस समय हंगामा हो गया जबकि स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों की ऑनपरीक्षा आयोजित करवाए जाने की मांग को अनसुना कर दिया। अभिभावकों का कहना था कि स्कूल में पिछले कई दिनों कई बच्चे कोविड पॉजिटिव आ चुके हैं इसके बाद भी स्कूल प्रशासन बच्चों की परीक्षाएं ऑफलाइन करवा रहा है जिससे अन्य बच्चों में कोविड का खतरा बढ़ रहा है। स्कूल प्रशासन को परीक्षाएं करवानी हैं तो ऑनलाइन आयोजित करवाई जानी चाहिए, जिससे दूसरे बच्चे इससे बच सके लेकिन स्कूल प्रशासन उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रहा। इसी मांग को लेकर सोमवार सुबह से ही अभिभावकों ने स्कूल के बाहर एकत्र होना शुरू कर दिया था। सुबह तकरीबन आठ बजे बड़ी संख्या में अभिभावक स्कूल के बाहर एकत्र हो गए और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। अभिभावकों ने आरोप लगाया कि स्कूल में पिछले कई दिनों कई बच्चे कोविड पॉजिटिव भी आ चुके हैं। उनका कहना था कि निजी स्कूलों, प्रशासन और राज्य सरकार की ये कैसी हठधर्मिता है, कि उनकी मनमानी भी हमें ही भुगतनी पड़ रही है। पहले बिना पढ़ाई स्कूल को फीस देनी पड़ रही है उस पर अब कोविड का खतरा भी हमारे ही बच्चे उठा रहे हैं।
मौके पर पहुंची पुलिस
हंगामा कर रहे अभिभावकों की पुलिस प्रशासन के साथ भी झड़प हुई। अभिभावकों का कहना था कि पुलिस उनकी बात सुनने के स्थान पर स्कूल संचालकों का साथ दे रही है और उन्हें अंदर तक नहीं जाने दिया जा रहा। देर तक चले हंगामे के बाद बड़ी संख्या में अभिभावक स्कूल परिसर में जा पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की। उनका कहना था कि स्कूल प्रशासन ऑफलाइन परीक्षा करवा कर उनके बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा है। स्कूल प्रशासन को तुरंत ऑनलाइन परीक्षा करवाए जाने का निर्णय लेना चाहिए।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज