जयपुर

अभिभावक करेंगे जरूरतमंदों की मदद

 
यह समय फीस वसूली का नही सेवा का है: मनीष विजयवर्गीय

जयपुरMay 02, 2021 / 07:56 pm

Rakhi Hajela

अभिभावक करेंगे जरूरतमंदों की मदद



जयपुर, 2 मई
कोविड से मुकाबला के लिए समाज के हर वर्ग को अपने हिस्से का फर्ज निभाना चाहिए, ऐसे में सक्षम एवं सामथ्र्यवान निजी शिक्षण संस्थानों को आगे आकर अपना फर्ज निभाना चाहिए। साथ ही हम अभिभावकों को भी जरूरतमंदों की सेवा करनी चाहिए। यह विचार अभिभावक एकता आंदोलन राजस्थान के प्रदेश संयोजक मनीष विजयवर्गीय ने आंदोलन की प्रदेश कमेटी की जूम मीटिंग में रखे।
आप आश्रय दें, हम भोजन उपलब्ध करवाएंगे
आंदोलन के प्रदेश कॉर्डिनेटर लवलेश खूंटेटा एवं एम के विजय ने बताया कि एकता आंदोलन राजस्थान ने निजी स्कूलों के प्रतिनिधि संगठन प्रोग्रेसिव स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप बक्शी, शिक्षा परिवार के अध्यक्ष अनिल शर्मा एवं स्कूल क्रांति संघ की अध्यक्षा हेमलता शर्मा से लिखित अपील की है कि वे अपने संगठनों के अधीनस्थ आने वाली शिक्षण संस्थाओं की इमारतों को बिजली पानी सहित कोविड सेवा केंद्र के रूप में निशुल्क उपलब्ध करवाएं।
अभिभावक करेंगे जरूरतमंदों की मदद
मीटिंग में आंदोलन के प्रदेश संयोजक मनीष विजयवर्गीय ने प्रस्ताव रखा कि पूरे प्रदेश भर से आंदोलन से जुड़े करीब 15000 अभिभावकों को जरूरतमंदों तक भोजन एवं दवाईयां पहुचाने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए इस पर अपने विचार रखते हुए कोटा से आंदोलन के कॉर्डिनेटर जितेंद्र गोयल, अनिल माहेश्वरी, रविंद्र साहू अजमेर से हेमंत सिंगोदिया सैनी, उदयपुर से प्रदीप विजयवर्गीय, शिक्षिका अभिलाषा अरोड़ा, सीकर से महिंद्र तेतरवाल जयपुर से विकास शर्मा सहित कई अभिभावकों ने सहमति व्यक्त करते हुए कहां कि वह जरूरामन्दों को भोजन उपलब्ध कराएंगे।
सामाजिक शिक्षण संस्थान निभाएं अपना फर्ज
अजमेर कॉर्डिनेटर हेमंत सिंगोदिया एवं कोटा कॉर्डिनेटर अनिल माहेश्वरी ने कहा कि सामाजिक, धार्मिक एवं ट्रस्ट द्वारा संचालित सुबोध शिक्षा समिति, माहेश्वरी स्कूल, महावीर स्कूल, अग्रवाल कॉलेज, आदर्श विधा मंदिर, एमजीडी, रुक्मणी बिड़ला स्कूल, सेंट जेवियर स्कूल, विद्याश्रम सोफिया जैसे स्कूलों को को भी अपना फर्ज निभाना चाहिए।
बिल्डिंग फंड से बनी निजी स्कूल इमारतें कोविड सेवा केंद्र बने
कॉर्डिनेटर विकास शर्मा एवं आशा अरोड़ा ने कहा कि प्रदेश में निजी स्कूलों की कई इमारतों में अभिभावकों की खून पसीने की कमाई भी लगी हुई है ऐसे में हम मांग करते हैं कि इन भवनों को कोविड सेवा केंद्र के रूप में बिजली पानी सहित निशुल्क उपलब्ध कराया जाना चाहिए। बैठक के समापन पर माहेश्वरी स्कूल के शिक्षक संदीप मित्तल, संजय देवनाथ एवं डीएवी के शिक्षक रामपाल के कोविड से हुए निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी गई साथ ही विश्व कल्याण की प्रार्थना की गई।

Home / Jaipur / अभिभावक करेंगे जरूरतमंदों की मदद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.