Parivartan Sankalp Yatra अपनी समाप्ति की ओर है। विधानसभा चुनाव में टिकट के इच्छुक उम्मीदवार भीड़ जुटाने के लिए फूहड़ डांस करा रहे हैं।
भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा अपनी समाप्ति पर है। 25 सितम्बर को परिवर्तन संकल्प यात्रा के पूर्ण होने पर जयपुर में पीएम नरेंद्र मोदी जनसभा करेंगे। पर परिवर्तन संकल्प यात्रा के दौरान कई स्थानों पर जब भीड़ नहीं जुटी तो भाजपा कार्यकर्ताओं और विधानसभा चुनाव में टिकट के इच्छुक उम्मीदवारों ने कई तरीके आजमाए। इनमें से एक यह भी है। भाजपा की ओर से निकाली जा रही परिवर्तन यात्रा में अब भीड़ जुटाने को लेकर युवतियों से फूहड़ डांस भी कराया जा रहा है। कई स्थानों पर यात्रा में भीड़ कम दिखाई दे रही है। इस बीच एक दिन पहले अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम परसा का बास में यात्रा का स्वागत करने को लेकर बनाए गए मंच पर यात्रा से पहले युवतियों का फूहड़ डांस देखने को मिला। बताया जा रहा है कि यात्रा के दौरान भीड़ जुटाए रखने को लेकर युवतियों से फिल्मी गानों पर डांस कराया गया।
लोकतंत्र की हत्या है - कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूलीजानकारी के मुताबिक यात्रा के दौरान होने वाले स्वागत और सभा को लेकर भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी मुख्य रूप से पदाधिकारी और चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों को दी हुई है। इधर, कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि टिकट मांगने वालों से पार्टी के पदाधिकारी का स्वागत सत्कार कराना लोकतंत्र की हत्या है।